11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#AlvidaSushmaSwaraj : पंचतत्व में विलीन हुईं सुषमा स्वराज, बेटी बांसुरी ने दी मुखाग्नि

-अंतिम संस्कार में शामिल हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता – पंचतत्व में विलीन हुईं सुषमा स्वराज, बेटी बांसुरी ने दी मुखाग्नि – माथे पर लाल बिंदी और लाल चुनरी ओढ़कर अंतिम यात्रा पर निकली सुषमा स्वराज […]

-अंतिम संस्कार में शामिल हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता

– पंचतत्व में विलीन हुईं सुषमा स्वराज, बेटी बांसुरी ने दी मुखाग्नि

– माथे पर लाल बिंदी और लाल चुनरी ओढ़कर अंतिम यात्रा पर निकली सुषमा स्वराज

– सुषमा स्वराज के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री Tshering Tobgay लोधी रोड श्मशान पहुंचे.

-अंतिम संस्कार की विधि पूरी कर रहीं हैं बेटी बांसुरी स्वराज

शुरू हुई अंतिम यात्रा, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने दिया कांधा

अंतिम यात्रा से पहले पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को बेटी और पति ने कुछ ऐसे दिया सम्मान

-दलाई लामा ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन घड़ी में अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. सुषमा स्वराज ने लोगों से बहुत सम्मान प्राप्त किया. उन्होंने खुद को आम लोगों के लिए समर्पित करके एक अर्थपूर्ण जीवन जीया.

नयी दिल्ली : पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का बीती रात निधन हो गया. वह 67 वर्ष की थीं. स्वराज को रात करीब साढ़े नौ बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे आपातकालीन वॉर्ड में ले जाया गया जिसके बाद उन्होंने यहां अंतिम सांस ली. एम्स के चिकित्सकों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.

भारत की पूर्व विदेश मंत्री स्वराज सुषमा के निधन से अमेरिकी-भारतीय समुदाय में शोक की लहर

उनके पार्थिव शरीर को आज सुबह घर लाया गया जहां राजनीति के कई दिग्गज उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को इसके बाद तीन घंटे के लिए भाजपा मुख्यालय ले जाया गया. जहां पार्टी कार्यकर्ता और नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. दोपहर 12 बजे के बाद उनके पार्थिव शरीर को भाजपा मुख्‍यालय लाया गया.दोपहर तीन बजे लोधी रोड श्मशान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

LIVE

-यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर बुधवार को दुख जताया और उनके साथ अपने मित्रवत संबंधों को याद करते हुए कहा कि सुषमा उस वक्त चली गईं जब उन्हें अभी सार्वजनिक जीवन में रहकर देश के लिए और योगदान देना था. सुषमा के पति स्वराज कौशल को लिखे पत्र में सोनिया ने कहा कि मैं आपकी प्रिय पत्नी के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध और बहुत दुखी हूं. उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज जी एक नैसर्गिक प्रतिभा वाली महिला थीं. उन्होंने जो भी पद संभाला उस पर रहते हुए उन्होंने साहस, प्रतिबद्धता, समर्पण और योग्यता का परिचय दिया. वह बहुत ही मिलनसार थीं और समाज के सभी तबकों के लोगों के साथ उनका गर्मजोशी भरा रुख होता था.

-यूएस दूतावास ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है. बयान में कहा गया कि दोनों देशों के रिश्ते मजबूत करने में सुषमा स्वराज की भूमिका अहम थी. उन्हें हमेशा अमेरिका की दोस्त के रूप में याद रखा जाएगा.

-राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया. सरकार्यवाह सुरेश (भय्याजी) जोशी की तरफ से जारी पत्र में कहा गया कि परिवर्तन काल में उनका जाना असहनीय है.

-सुषमा स्वराज के अंतिम संस्कार के कारण शाम को लोधी रोड पर जाम रहेगा. इसके लिए ट्रैफिक अडवाइजरी भी जारी की गयी है. लाला लाजपत राय मार्ग, नीला गुंबद, मूलचंद फ्लाइओवर, डिफेंस कॉलोनी फ्लाइओवर, लोधी रोड फ्लाइओवर और उससे जुड़े रास्तों में बिना काम के नहीं जाने को कहा गया है. अडवाइजरी शाम 2 से 5.30 बजे तक के लिए है.

-भाजपा नेता जया प्रदा ने कहा कि हम उन्हें दीदी कहकर संबोधित करते थे, आज वह हमारे साथ नहीं हैं. वह एक मां, एक बहन और एक बड़ी राजनेता होने के साथ-साथ अच्छी वक्ता भी थीं. उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया. हमने एक ईमानदार और बड़ी नेता को खोया.

-उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा मुख्‍यालय में सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि.

-ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्रियों धर्मेन्द्र प्रधान एवं प्रताप सारंगी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया है. पटनायक ने बुधवार को एक बयान में कहा कि स्वराज ‘‘लोगों की मंत्री’ थीं, जिन्हें देश में सामाजिक-राजनीतिक सभी क्षेत्रों में सम्मान मिला. मुख्यमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र में खुद अपनी पहचान बनाने वाली स्वराज, विश्वभर में कहीं भी फंसे भारतीयों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती थीं. वह सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहती थीं और परेशान लोगों को तत्काल मदद मुहैया कराती थीं.

-उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे देश तथा भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. पूर्व विदेश मंत्री के निधन की सूचना मिलते ही राज्यपाल ने अपने आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये और उनके अंतिम दर्शन के लिये नयी दिल्ली रवाना हो गयीं.

-पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज को नम आंखों से याद करते हुए बुधवार को कहा कि जब स्वराज संसद में अपने धारदार भाषण से प्रहार करती थीं, तो विपक्षियों की बोलती बंद हो जाती थी.

-भाजपा मुख्‍यालय में गृह मंत्री अमित शाह और कार्यकारी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी.

-सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर भाजपा मुख्यालय लाया गया.

-गुजरात सरकार और सत्तारूढ़ भाजपा ने पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के मद्देनजर बुधवार को निर्धारित अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये. राज्य सरकार मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी के तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के अवसर पर गांधीनगर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करने वाली थी.

-पाक जेल में कैदी रहे सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि वो हमें इतनी जल्दी छोड़कर चली गईं हैं, अभी भी मुझे विश्वास नहीं हो पा रहा की वो हमारे बीच नहीं हैं. यह हमारे देश के लिए बड़ी क्षति है, उन्होंने लोगों की हमेशा ही मदद की. चाहे हामिद अंसारी हो, सरबजीत हो, गीता हो या जाधव, उन्होंने सबकी मदद करने का काम किया. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

-चीन के राजदूत सुन विडॉन्ग ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया है.

-राज्यसभा में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी गयी.

-हरियाणा सरकार ने सुषमा स्वराज के निधन पर दो दिन के शोक का ऐलान किया है. इधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी.

-कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी. उनके साथ कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला भी नजर आये.

-रूस के राजदूत निकोले आर कुदाशेव ने सुषमा स्वराज को याद किया. उन्होंने कहा कि भारत ने बेहतरीन नेता और डिप्लोमेट खो दिया है.इधर, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे.

#SushmaSwaraj: जानिए उन घटनाओं के बारे में जब महज एक ट्वीट पर मदद को आगे आईं सुषमा स्वराज

-अपने मंत्रिमंडल की पूर्व सहयोगी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलिदेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके घर पहुंचे. पीएम मोदी इस दौरान भावुक नजर आये.उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी स्वराज को श्रद्धांजलि दी.

-समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी. इधर, सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते समय समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव भावुक हो गये.उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.

-सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उनके आवास पहुंचे. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी.

सुषमा स्‍वराज के निधन पर भावुक हुए अदनान सामी, कभी ऐसे की थी मदद

-सुषमा के निधन पर भावुक हुए भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, कहा -नजदीकी सहयोगी के निधन से व्यथित हूं.

-अभिनेत्री और मथुरा से भाजपा सांसद सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचीं.

-रूस के विदेश मंत्रालय ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया है.

-योग गुरु बाबा रामदेव ने दिवंगत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी.

#SushmaSwaraj : CM नीतीश, लालू-राबड़ी समेत सभी पार्टियों के नेताओं ने दी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि, …पढ़ें किसने क्या कहा?

-अमेरिका में भारतीय समुदाय ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया और उन्हें ‘‘दूसरों की परवाह करने वाली’ और एक ‘‘असाधारण’ नेता बताया. भारत की सबसे ओजस्वी नेताओं में शामिल स्वराज के आकस्मिक निधन से ह्यूस्टन में रह रहे भारतीय समुदाय के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी. उन्होंने स्वराज को करिश्माई और ऊर्जावान नेता तथा एक दृढ़ महिला के तौर पर याद किया। स्वराज ने अपनी विदेश नीति में सहानुभूति और मानवीय रुख अपनाकर काफी ख्याति पायी थीं.

-केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने दिल्ली पहुंचे.

स्मृतिशेष : 25 की उम्र में सुषमा स्वराज बन गयी थीं मंत्री, 3 बार विधायक, 7 बार रहीं सांसद, कई क्षेत्रों में रहीं पहली महिला

-दिल्ली सरकार ने वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सम्मान में राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को दो दिवसीय शोक का एलान किया. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि दिल्ली सरकार पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता आदरणीय सुषमा स्वराज जी के सम्मान में दो दिवसीय राजकीय शोक मनाएगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने स्वराज के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि देश ने एक महान नेता खो दिया. केजरीवाल ने ट्वीट किया कि भारत ने एक महान नेता खो दिया। सुषमा जी काफी जोशपूर्ण और विलक्षण इंसान थीं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.

-भाजपा सांसद रमा देवी सुषमा स्वराज के बारे में बात करते हुए भावुक हो गयीं. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी सांस चलती रहेगी वह उनसे यानी सुषमा से जुड़ी रहेंगी. वह दुनिया छोड़कर गयी हैं लेकिन कहीं न कहीं अच्छे जगह पर ही रहेंगी.

#SushmaSwaraj: भावुक हुए लालकृष्ण आडवाणी, कहा- मेरे जन्मदिन पर केक लाना नहीं भूलती थीं सुषमा

-बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि सुषमा स्वराज के निधन ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से दुख पहुंचाया है. वह एक समर्थ राजनेता, प्रशासक और एक अच्छी वक्ता थीं. वह विपक्षी सदस्यों के प्रति भी दोस्ताना व्यवहार रखती थीं. उन्होंने कहा कि ईश्वर उनके परिवार को यह क्षति सहन करने की शक्ति दे.

-पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया और कहा कि 1990 से उनको जानती थी, हमने काफी वक्त संसद में साथ बिताया. वह बेहतरीन राजनेता, अच्छी शख्सियत थीं, उनको मिस करूंगी. इधर , टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और नोबल पुरस्कार विजेता सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन करने बुधवार सुबह उनके आवास पहुंचे.

1977 में जॉर्ज को जिताने के लिए सुषमा स्वराज ने कई दिनों तक मुजफ्फरपुर में किया था कैंप

-अफगानिस्तान के विदेश मंत्री एस रब्बानी ने कहा- भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अचानक निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. रब्बानी ने भारतीयों और भारत सरकार के साथ सहानुभूति प्रकट करते हुए स्वराज को विशिष्ट और दृढ़निश्चयी प्रतिनिधि बताया.

-पड़ोसी देश नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी सुषमा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि पूर्व विदेश मंत्री के निधन की खबर से उन्हें गहरा सदमा लगा है. उन्होंने भारत के लोगों और सुषमा के परिवार के साथ सहानुभूति जतायी है.

-मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया औश्र कहा कि वह ‘गुड फ्रेंड’ के निधन से बहुत दुखी हैं. उन्होंने स्वराज को असाधारण डिप्लोमैट बताया और कहा कि वह भारत-मालदीव की मैत्री की शिल्पकार रह चुकीं हैं.

-अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने ‘बहिनजी’ सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वह कद्दावर नेता और महान वक्ता थीं. करजई ने भारत और स्वराज के परिवार के प्रति सहनुभूति व्यक्त की है.

#RIPSushmaSwaraj: दिल्ली ने एक साल से कम वक़्त में तीन पूर्व मुख्यमंत्री खो दिये

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर मंगलवार को गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि भारतीय राजनीति के एक गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया. मोदी ने ट्वीट किया,‘‘भारतीय राजनीति में एक गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया. भारत एक असाधारण नेता के निधन से शोकसंतप्त है, जिन्होंने जनसेवा और निर्धनों के जीवन में सुधार के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. सुषमा जी अपने आप में अलग थीं और करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत थीं.’

-स्वराज के एम्स में भर्ती होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ,केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रकाश जावडेकर सहित अनेक वरिष्ठ नेता अस्पताल पहुंचे. जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने और राज्य को दो केन्द्रशासित प्रदेशों में बांटने के सरकार के कदम से बेहद प्रसन्न स्वराज ने शाम के समय ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी थी. स्वराज ने ट्वीट किया था,‘‘नरेंद्र मोदी जी- धन्यवाद प्रधानमंत्री…आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं अपने जीवनकाल में यह दिन देखने का इंतजार कर रही थी.

-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया,‘‘सुषमा स्वराज के निधन के बारे में जानकर बेहद स्तब्ध हूं. देश ने एक प्यारा नेता खो दिया है जो सार्वजनिक जीवन में गरिमा, साहस और निष्ठा का प्रतीक था. दूसरों की मदद के लिए वह हमेशा तैयार रहती थीं. भारत की जनता की सेवा के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें