नयी दिल्ली : पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया. वह 67 वर्ष की थीं. स्वराज को रात साढ़े नौ बजे से 10 बजे के बीच अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे आपातकालीन वॉर्ड में ले जाया गया. स्वराज के एम्स में भर्ती होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सहित कई वरिष्ठ नेता अस्पताल पहुंचे. यहां स्वराज ने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर सुनकर पूरा राजनीतिक जगत स्तब्ध रह गया.
स्वराज महान राजनेता, शानदार वक्ता थीं : शरद पवार
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया. पवार ने ट्वीट किया, ‘‘सुषमाजी स्वराज के निधन के बारे में सुनकर सदमा पहुंचा. वह हमेशा मुझे ‘शरद भाऊ’ कहती थीं.’ पवार ने ट्वीट किया, ‘‘हमने एक महान राजनेता, शानदार वक्ता, कुशल प्रशासक, साथी सांसद और सबसे बढ़कर एक दयालु इंसान को खो दिया है.’ वहीं, जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जताया शोक
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सुषमा स्वराज जी के निधन से भारतीय राजनीति को बहुत बड़ा नुकसान हुआ. वे करोड़ों भारतीयों की पसंदीदा राजनेता थीं. इस दुःख की घड़ी में हम सब उनके परिजनों के साथ हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.ॐ शान्ति…
राहुल ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि सुषमा एक ऐसी अदभुत नेता थीं जिनके सभी पार्टियों के लोगों से मित्रवत रिश्ते थे. गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘सुषमा स्वराज जी के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. वह एक अद्भुत नेता थीं जिनकी पार्टी लाइन से इतर मित्रता थी.’ उन्होंने कहा, ‘दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. ऊॅं शांति.’
योगी ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. एक शोक सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि सुषमा स्वराज एक वरिष्ठ एवं अनुभवी राजनेता थीं. वह उत्कृष्ट वक्ता एवं संसदीय कार्य प्रणाली की जानकार थीं. वह अपनी बात को तथ्यों के साथ तार्किक रूप से प्रस्तुत करती थीं. सभी दलों के लोग उनका सम्मान करते थे. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की मंत्री के रूप में स्वराज की सेवाओं को सदैव याद किया जाएगा. विदेश मंत्री के तौर पर उन्होंने विदेशों में भारत के नागरिकों को तेजी से मदद और राहत उपलब्ध कराने का अविस्मरणीय कार्य किया था. उनके निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हुए सुषमा स्वराज के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
गोवा के मुख्यमंत्री, नेता विपक्ष ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सावंत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह गोवा से काफी करीब से जुड़ी थीं. वह बहुत मजबूत नेता थीं, जिन्होंने पार्टी के लिए काम किया. यह भाजपा और राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है.’ गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘विदेश मंत्री के रूप में अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान, उन्होंने विभिन्न देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए.’ तटीय राज्य के नेता प्रतिपक्ष दिगंबर कामत ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ‘‘महान नेता को मेरी श्रद्धांजलि. उनकी आत्मा को शांति मिले. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना.’
निधन एक बहुत बड़ा नुकसान :अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि स्वराज ने राष्ट्रीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी और उनका निधन एक बहुत बड़ा नुकसान है. वहीं, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि स्वराज एक आदर्श व्यक्तित्व का उदाहरण थीं, चाहे विपक्ष के नेता तौर पर या फिर विदेश मंत्री के रूप में. उन्होंने कहा कि देश उनके शानदार व्यक्तित्व को हमेशा याद रखेगा और उनका निधन देश तथा भाजपा के लिए एक अपूरणीय क्षति है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि विदेश मंत्री के रूप में वह मंत्रालय की कार्यप्रणाली में एक नयी तरह की संवेदनशीलता लेकर आईं. उन्होंने कहा कि वह ‘‘जन मंत्री’ के रूप में जानी जाती थीं. वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने भी स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि वह आम आदमी को विदेश मंत्रालय से जोड़ने वाली असाधारण हस्ती थीं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी स्वराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. स्वराज के परिवार में उनके पति स्वराज कौशल और बेटी बांसुरी हैं.
निधन से गहरा दुख हुआ : एच डी देवगौड़ा
कर्नाटक के विभिन्न दलों के नेताओं ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है. पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘पूर्व केंद्रीय मंत्री, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज जी के निधन से गहरा दुख हुआ है. हमारे राष्ट्र को नुकसान हुआ है. ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें.’ मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने स्वराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्र ने आज सबसे मजबूत नेताओं में से एक और भारत के सबसे अच्छे प्रवक्ताओं में से एक को खो दिया है. विदेश मंत्री के रूप में उनका काम शानदार रहा और एक राजनीतिज्ञ के रूप में उन्होंने कई महिलाओं को राजनीति में प्रवेश करने के लिए प्रेरित किया. उनकी आत्मा को शांति मिले। ऊँ शांति.’
निधन के बारे में जानकर स्तब्ध हूं: एच डी कुमारस्वामी
पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं.’ पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि उन्हें यह जानकर गहरा धक्का लगा है कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अब नहीं रहीं. केंद्रीय मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खांडरे और कई वरिष्ठ नेताओं स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
मोदी ने सुषमा स्वराज के निधन को ‘व्यक्तिगत क्षति’ बताया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर मंगलवार को गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि भारतीय राजनीति के एक गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया. मोदी ने स्वराज के निधन को ‘व्यक्तिगत क्षति’ बताया. मोदी ने ट्वीट किया,‘‘ असाधारण नेता के निधन से भारत शोकाकुल है.’ उन्होंने कहा कि वह भूल नहीं सकते कि कैसे पूर्व विदेश मंत्री बिना थके काम करती थीं.
ममता बनर्जी ने सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार रात पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. बनर्जी ने स्वराज को एक उत्कृष्ट राजनीतिज्ञ, एक अच्छा इंसान बताया और कहा कि उनके साथ उन्होंने ‘‘संसद में कई अच्छे पल बिताए.’ मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख हुआ, 1990 के दशक से ही मैं उन्हें जानती थी. भले ही हमारी विचारधाराएं भिन्न थीं, हमने संसद में कई सौहार्दपूर्ण पल साझा किये. एक उत्कृष्ट राजनेता, अच्छी इंसान. उनकी कमी खलेगी.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में उन्होंने विभिन्न भूमिकाओं में देश के लिए की गई उनकी सेवाओं की प्रशंसा की. राव ने शोकसंतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
बैजल, सिसोदिया ने सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को दिग्गज भाजपा नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. बैजल ने कहा कि स्वराज एक साहसी, दूरदर्शी और मानवीय नेता थीं, जिनकी याद सभी को आएगी. बैजल ने ट्वीट किया, ‘‘सुषमाजी के दुखद असामयिक निधन के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ. एक साहसी, दूरदर्शी और मानवीय नेता. वह सभी को याद आएंगी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.’ सिसोदिया ने कहा कि भारतीय राजनीति में सुषमा स्वराज का योगदान अमर रहेगा.