नयी दिल्ली : 2014 की आईएएस टॉपर इरा सिंघल साइबर बुलिंग की शिकार हुई हैं, उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट पर इस बात का जिक्र किया है. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है -जो लोग यह यह सोचते हैं कि यह दुनिया बहुत अच्छी और दयालु है, उनके लिए मैं अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से एक टिप्पणी शेयर कर रही हूं. इरा ने लिखा है कि यह साइबर बुलिंग का एक चेहरा है.
दरअसल इरा की शारीरिक बनावट को लेकर भूपेश जायसवाल नाम के व्यक्ति ने उनपर अभद्र टिप्पणी की है और गाली-गलौज की भाषा का इस्तेमाल किया है, जिसका स्क्रीनशॉट इरा ने फेसबुक में शेयर किया है. इरा सिंघल वर्तमान में डिप्टी कमिशनर के पद पर कार्यरत है.