मध्यप्रदेश के इंदौर में कर सलाहकार और अनाज व्यापारी गोविंद अग्रवाल ने गुरुवार को अपने निवास स्थान, कृष्णा अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से कूद आत्महत्या कर ली.
हादसे के बाद परिजन उन्हें आनना-फानन में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का आरोप है कि जबरन जीएसटी में फंसाने के बाद दो सीए उनसे मोटी रकम की मांग कर रहे थे.
वे बीते एक हफ्ते से उन्हें परेशान कर रहे थे, इसी के चलते वे डिप्रेशन में चले गए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक गोविंदके बेटे उमेश के बताया को बीते शुक्रवार को घर और फर्म पर जीएसटी की रेड पढ़ी थी. इसके बाद से गोविंद परेशान रहने लगे थे.
वहीं, भाई संतोष अग्रवाल ने आरोप लगाया कि इंदौर के दो सीए ने गोविंद को फंसाने के लिए जीएसटी टीम को गलत जानकारी दी थी.
इन लोगों ने आठ दिन पहले उनसे रुपये की मांग की थी. नहीं देने पर फंसाने की धमकी दी थी. इसके बाद से ही जीएसटी वाले उन्हें परेशान कर रहे थे.
कल देर रात डेढ़ बजे तक पूछताछ के बाद उन्होंने गोविंद अग्रवाल को छोड़ा था.