13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”बल्ला कांड” से नाराज PM मोदी, बैठक में बोले- किसी का भी बेटा हो पार्टी से निकाल देना चाहिए

नयी दिल्लीः संसद के मौजूदा सत्र के दौरान भाजपा संसदीय दल की पहली बैठक आज दिल्ली में हुई. संसद के लाइब्रेरी बिल्डिंग के जी.एम.सी बालयोगी सभागृह में हुई बैठक की पीएम मोदी ने अध्यक्षता की. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में हाल की चर्चित घटना इंदौर बल्ला कांड पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा […]

नयी दिल्लीः संसद के मौजूदा सत्र के दौरान भाजपा संसदीय दल की पहली बैठक आज दिल्ली में हुई. संसद के लाइब्रेरी बिल्डिंग के जी.एम.सी बालयोगी सभागृह में हुई बैठक की पीएम मोदी ने अध्यक्षता की. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में हाल की चर्चित घटना इंदौर बल्ला कांड पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि ऐसी हरकतें किसी भी तरह से स्वीकार नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि चाहे किसी का बेटा हो, उसे पार्टी से निकाल देना चाहिए. पीएम मोदी ने यह बात बिना किसी का नाम लेते हुए भाजपा संसदीय दल की बैठक में कही. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी के अंदर अंहकार, दुरव्यवहार और घंमंड की कोई जगह नहीं है. पीएम मोदी ने कहा है कि इस तरह की घटना कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसी घटनाएं तुरंत रोकी जानी चाहिए.

भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि प्रधानमंत्री बहुत नाराज थे. उन्होंने कहा कि बदसलूकी करने, पार्टी को बदनाम करने या सार्वजनिक रूप से अहंकार दिखाने का हक किसी के पास नहीं है. उन्होंने कड़े शब्दों में यह बात कही. साथ ही कहा कि ऐसी हरकतें स्वीकार नहीं है.

बता दें कि बीते हफ्ते इंदौर में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम अधिकारी की बल्ले से पिटायी की थी. इस घटना को लेकर पूरे देश में बवाल मचा था. इस घटना के बाद पुलिस ने इंदौर से विधायक आकाश को गिरफ्तार कर लिया था. आकाश 30 जून को जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हुए थे.

कैलाश विजयवर्गीय ने अधिकारी को बैट से पीटने के मामले में अपने बेटे आकाश विजयवर्गीय का बचाव किया था. उन्होंने कहा कि वह अभी ‘कच्चा खिलाड़ी’ है. साथ ही उन्होंने कहा था कि यह बड़ा मामला था नहीं, इसे बड़ा बनाया गया है. साथ ही आकाश विजयवर्गीय के जेल से बाहर आने के बाद कुछ भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें