26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्रः पुणे में दीवार गिरने से 17 लोगों की मौत, मृतकों में 12 बिहार के, कई घायल

पुणेः महाराष्‍ट्र के पुणे में एक बड़ी घटना सामने आयी है. शहर के कोंढवा इलाके में एक सोसाइटी की दीवार झुग्गियों पर गिरने से 17 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में 12 लोग बिहार राज्य निवासी हैं.इनमें चार बच्‍चे भी शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके […]

पुणेः महाराष्‍ट्र के पुणे में एक बड़ी घटना सामने आयी है. शहर के कोंढवा इलाके में एक सोसाइटी की दीवार झुग्गियों पर गिरने से 17 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में 12 लोग बिहार राज्य निवासी हैं.इनमें चार बच्‍चे भी शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गयी. घटनास्थल से आयी तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि एक सोसाइटी के बाहर काफी भीड़ है और कई कारें गिरी हुई हैं, बचावकर्मी राहत कार्य में लगे हुए हैं.राहत और बचाव का कार्य जारी है.तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुणे के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर नवल राम ने कहा कि यह घटना भारी बारिश के कारण हुई है. शुरुआती जांच में निर्माण कंपनी की गलतियां भी सामने नजर आयीं हैं. 17 लोगों की मौत कोई छोटा मामला नहीं है. मृतकों में ज्यादातर श्रमिक हैं जो बंगाल और बिहार के निवासी हैं. पीड़ितों को सरकार हरसंभव मदद मुहैये कराएगी.

बता दें कि महाराष्ट्र में इस समय तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से शुक्रवार को मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया था. पुणे के कोंढवा में देर रात यह हादसा हुआ, जिसकी वजह भारी बारिश बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यहां एक आवासीय सोसायटी में निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके बगल में ही मजदूरों के रहने के लिए कच्चे घर बने हुए थे. पार्किंग से लगा हुआ इमारत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे यह हादसा हुआ.जानकारी के मुताबिक, मृतकों में ज्यादातर लोग बिहार के निवासी हैं.ये सभी रोजी रोटी की जुगाड़ में पुणे में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें