23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवादों के बावजूद कांग्रेस के सर्वमान्य नेता हैं राहुल, जानें कुछ खास बातें

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज 49 साल के हो गये. इस मौके पर आज वे अपने चिरपरिचित अंदाज में सफेद कुर्ता पायजामा पहने कांग्रेस हेडक्वार्टर पहुंचे. वे आज पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हैं और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज 49 साल के हो गये. इस मौके पर आज वे अपने चिरपरिचित अंदाज में सफेद कुर्ता पायजामा पहने कांग्रेस हेडक्वार्टर पहुंचे. वे आज पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हैं और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे हैं. उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्‌वीट करके बधाई दी है, साथ ही पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी राहुल को बधाई दी. आज कार्यकर्ताओं ने भी उनसे मिलकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और राहुल ने सबका शुक्रिया अदा किया.राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को हुआ है, आइए जानें राहुल गांधी के जीवन से जुड़ी कुछ प्रमुख बातें :-

1. राहुल गांधी नेहरू-गांधी परिवार के चौथे जेनरेशन का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनकी शुरुआती शिक्षा दिल्ली के संतकोलंबा स्कूल में हुई, उसके बाद वे दून स्कूल में पढ़ाई के लिए चले गये.

2. राहुल गांधी का अपनी दादी इंदिरा गांधी से बहुत गहरा लगाव था और उनकी हत्या के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों की स्कूलिंग 1989 तक घर पर हुई.

3. दिल्ली में स्कूली शिक्षा की शुरुआत करने के बाद वे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी चले गये और वहां से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की.

4. राजीव गांधी की हत्या के बाद राहुल गांधी फ्लोरिडा चले गये और वहां से बीए की पढ़ाई की.

5. राहुल गांधी एमफिल करने के लिए कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी गये हालांकि सुरक्षा कारणों से उन्होंने Rahul Vinci के नाम से वहां ट्रिनिटी कॉलेज में दाखिल लिया.नेहरू और इंदिरा गांधी भी वहां पढ़ाई कर चुके थे.

6. ग्रेजुएशन के बाद राहुल गांधी ने लंदन के एक मैनजमेंट फर्म में एक आदमी की तरह काम किया.

7. वर्ष 2004 में राहुल गांधी का राजनीति में पदार्पण हुआ. उन्होंने अपने पिता के लोकसभा क्षेत्र अमेठी से चुनाव लड़ा था और विजयी हुए थे.

8. 2007 में वे पार्टी के महासचिव बनाये गये और 2013 में उन्हें पार्टी का उपाध्यक्ष बना दिया गया.

9. दिसंबर 2017 में राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बना दिया गया और उन्होंने पूरी तत्परता के साथ पार्टी का नेतृत्व किया और आम चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

10. राहुल गांधी अबतक कुंवारे हैं और अभी तक शादी के बारे में कोई राय नहीं दी. तमाम विवादों के बावजूद कांग्रेस के सर्वमान्य नेता हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel