22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे अमित शाह

नयी दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह 13 जून को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ ही प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों एवं महासचिवों (संगठन) की बैठक करेंगे. इससे संगठनात्मक चुनाव की कवायद शुरू होगी, जो उनके उत्तराधिकारी के चुनाव के साथ खत्म हो सकती है. भाजपा में अध्यक्ष के बाद […]

नयी दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह 13 जून को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ ही प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों एवं महासचिवों (संगठन) की बैठक करेंगे. इससे संगठनात्मक चुनाव की कवायद शुरू होगी, जो उनके उत्तराधिकारी के चुनाव के साथ खत्म हो सकती है. भाजपा में अध्यक्ष के बाद सबसे अहम पद संगठन महासचिव का होता है. राष्ट्रीय स्तर और प्रदेश स्तरों पर भी यही व्यवस्था है.

इसे भी देखें : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निजी सचिव नियुक्त हुए बिहार कैडर 2009 बैच के आईएएस साकेत

पार्टी के एक नेता ने बताया कि संगठनात्मक बैठक 14 जून को भी जारी रह सकती है. शाह का पार्टी प्रमुख के तौर पर तीन साल का कार्यकाल इस साल के शुरू में खत्म हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा गया था और पार्टी ने संगठनात्मक चुनावों को टाल दिया था. पार्टी ने हालिया आम चुनाव में लोकसभा की 543 में से 303 सीटें हासिल की हैं, मगर शाह इसके बाद भी चैन से नहीं बैठे और तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार करने और पार्टी के आंतरिक चुनावों के लिए जमीनी कार्य करने में जुट गये हैं.

उन्होंने रविवार को महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा इकाइयों की पार्टी के कोर समूहों की अलग-अलग बैठक की थी और इन राज्यों में भाजपा की रणनीति पर चर्चा की थी. पार्टी के नेता ने कहा कि संगठनात्मक चुनाव की कवायद पूरा होने में तीन-चार महीने लग सकते हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष तभी चुना जा सकता है, जब कम से कम 50 फीसदी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव पूरे हो जाएं.

पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष परंपरागत तौर पर आम सहमति से चुना जाता है. प्रधानमंत्री द्वारा शाह को गृह मंत्री बनाने के साथ ही पार्टी में इस तरह के कयास लगने लगे थे कि वह पार्टी प्रमुख पद पर नहीं रहेंगे. बहरहाल, पार्टी ने शाह के संभावित कदम पर औपचारिक टिप्पणी करने से परहेज किया. पार्टी में शीर्ष पद के दावेदार के तौर पर संगठन के प्रमुख नेता जेपी नड्डा और भूपेंद्र यादव को देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें