नयी दिल्ली : गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को बुधवार को ईद की मुबारकबाद दी और उम्मीद जतायी कि यह त्योहार सभी के लिए शांति और खुशियां लेकर आएगा.
शाह ने ट्वीट किया, ‘‘मैं ईद उल फित्र के मौके पर मुबारकबाद देता हूं…यह त्योहार सभी के जीवन में शांति और खुशियां लेकर आए.”
Extend my warm greetings on the occasion of Eid-ul-Fitr. May this festival bring peace, joy and happiness in everyone’s life: Union Home Minister Shri @AmitShah.
— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) June 5, 2019
आपको बता दें कि देशभर में पूरे हर्षोल्लास के साथ आज ईद मनायी जा रही है.

