नयी दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि देश की सुरक्षा और जनता का कल्याण मोदी सरकार की प्रमुख प्राथमिकताएं हैं. शाह ने शनिवार को संवेदनशील मंत्रालय का पदभार संभाल लिया.
उन्होंने मंत्रालय से संबंधी मुद्दों से अवगत होने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि बैठक के दौरान अधिकारियों ने उन्हें गृह मंत्रालय के कामकाज और अभी के महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
गृह मंत्रालय के लिए दो नवनियुक्त राज्य मंत्रियों जी. के. रेड्डी और नित्यानंद राय ने भी शनिवार को पदभार संभाला और वे भी लगभग घंटेभर चली बैठक में शामिल हुए. पदभार संभालने के बाद शाह ने हिंदी में ट्वीट किया, देश की सुरक्षा और देशवासियों का कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, मोदी जी के नेतृत्व मैं इन्हें पूर्ण करने का हर सम्भव प्रयास करूंगा.
इधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक समेत तीन राज्यपालों और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात की. मलिक, केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने दिन में शाह से अलग-अलग मुलाकात की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह शिष्टाचार भेंट थी. सूत्रों के अनुसार यह कहा जा रहा है कि मलिक ने जम्मू कश्मीर में मौजूदा स्थिति पर उन्हें जानकारी दी. जम्मू कश्मीर में फिलहाल राष्ट्रपति शासन है.
पन्द्रह मिनट चली बैठक के दौरान राज्यपाल ने गृह मंत्री को अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारी के बारे में अवगत कराया. यह 46 दिवसीय यात्रा मासिक शिवरात्रि के दिन एक जुलाई से शुरू होगी और यह 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन संपन्न होगी.
दोनों के बीच विकास के विभिन्न मुद्दों के अलावा कश्मीर घाटी एवं सीमाई क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा हुई. बैठक के बाद मलिक ने पत्रकारों से कहा, मैंने गृह मंत्री के साथ सुरक्षा मामलों और विकास के मुद्दों पर चर्चा की.
राज्यपाल ने हालांकि कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव कराने संबंधी मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई क्योंकि मामला चुनाव आयोग के अंतर्गत आता है. जम्मू कश्मीर में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.

