22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cabinet Committee on Security में नया चेहरा होंगे अमित शाह और जयशंकर

नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के गृह मंत्री बनने और वरिष्ठ राजनयिक एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय का प्रभार सौंपे जाने के बाद "मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति" (सीसीएस) में अब दो नये चेहरे शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सीसीएस रक्षा नीति और आंतरिक सुरक्षा समेत देश की सुरक्षा […]

नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के गृह मंत्री बनने और वरिष्ठ राजनयिक एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय का प्रभार सौंपे जाने के बाद "मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति" (सीसीएस) में अब दो नये चेहरे शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सीसीएस रक्षा नीति और आंतरिक सुरक्षा समेत देश की सुरक्षा से जुड़े मामलों पर अंतिम निर्णय लेने वाली प्रभावशाली समिति है. समिति में प्रधानमंत्री के अलावा रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री और वित्त मंत्री सदस्य होते हैं.

शाह पहली बार केंद्रीय गृह मंत्रालय संभाल रहे हैं. इससे पहले वह गुजरात में मोदी के बतौर मुख्यमंत्री के कार्यकाल में गृह मंत्री रह चुके हैं. विदेश सचिव रहते हुए जनवरी 2015 से 2018 तक विभिन्न मौकों पर सीसीएस को जानकारी देने वाले जयशंकर अब इस समिति का हिस्सा होंगे. सीसीएस में राजनाथ सिंह और निर्मला सीतारमण नयी भूमिका में होंगे. सिंह पिछली कैबिनेट में गृह मंत्री रहे थे और इस बार उन्हें रक्षा मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है, वहीं सीतारमण पिछली बार रक्षा मंत्री थीं और अब वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगी.

अमित शाह को मिली गृह की कमान, रक्षा संभालेंगे राजनाथ जानें किसे मिला कौन सा विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें