मंजेरी (केरल) : केरल के मल्लापुरम जिले में एक डॉक्टर ने एक बच्चे के नाक का ऑपरेशन करने के बदल हर्निया का ऑपरेशन कर दिया. दो मरीजों के नामों को लेकर हुई गलतफहमी की वजह से ऐसा हुआ. सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद दानिश नाम के लड़के का ऑपरेशन मंजेरी शहर में एक चिकित्सा कॉलेज में हुआ. यह घटना उस समय प्रकाश में आयी जब दानिश के माता-पिता ने देखा कि नाक की नली में बढ़े मांस की जगह उसके पेट का ऑपरेशन हुआ है.
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में धनुष नाम का एक मरीज था जिसका हर्निया का ऑपरेशन होना था और यह गलती दोनों नामों के एक जैसा होने की वजह से हुई है.
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने जांच के आदेश दे दिए हैं और डॉक्टर ए सुरेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है. मंत्री ने कहा, अस्पताल के कर्मचारी की गलती से मरीज को तकलीफ नहीं होनी चाहिए. इस घटना को लेकर राज्य मानवाधिकार आयोग ने एक मामला दर्ज कर लिया है.