12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्दे के अभिनेता और राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी के बीच दिलचस्प होगा मुकाबला

गुरदासपुर (पंजाब) : राजनीति के पुराने खिलाड़ी और कांग्रेस के मौजूदा सांसद सुनील जाखड़ के सामने भाजपा उम्मीदवार व फिल्मों में शानदार अभिनय से सिनेप्रेमियों के दिलों में जगह बनाने वाले सनी देओल की चुनौती ने गुरदासपुर लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है. भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव में देश की सुरक्षा को […]

गुरदासपुर (पंजाब) : राजनीति के पुराने खिलाड़ी और कांग्रेस के मौजूदा सांसद सुनील जाखड़ के सामने भाजपा उम्मीदवार व फिल्मों में शानदार अभिनय से सिनेप्रेमियों के दिलों में जगह बनाने वाले सनी देओल की चुनौती ने गुरदासपुर लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है. भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव में देश की सुरक्षा को अहम चुनावी मुद्दा बना कर मैदान मे उतरी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देओल के साथ एक तस्वीर ट्वीट करके ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद. ‘संवाद का प्रयोग किया था. देओल के पिता एवं जाने माने अभिनेता धर्मेंद्र भी अपने बेटे के लिए प्रचार कर रहे थे. विपक्ष यह कह कर देओल पर निशाना साध रहा है कि उन्हें पंजाब की समस्याओं की कोई जानकारी नहीं है और वह बाहरी व्यक्ति हैं.
ऐसे में देओल ने अपने आलोचकों को चुप कराने की कोशिश करते हुए कहा, ‘मेरे बारे में जो कहा जा रहा है, मैं उसका जवाब देने के लिए यहां नहीं हूं. मैं यहां काम करने और लोगों की सेवा करने आया हूं.’ गुरदासपुर सीट पर कुल 15.95 लाख मतदाता 19 मई को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में मतदान करेंगे.
मतगणना 23 मई को होगी
पहले भी भाजपा यहां से उतार चुकी है सेलेब्रिटी : इससे पहले भी भाजपा ने गुरदासपुर में ‘सेलेब्रिटी कार्ड’ खेला था और वह 1998 में इस सीट से विनोद खन्ना को उतार कर कांग्रेस की नेता एवं पांच बार की सांसद सुखबंस कौर भिंडर को हराने में सफल रही थी. खन्ना के निधन के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जाखड़ (64) ने यह सीट जीती थी. सन्नी देओल एक जाट सिख हैं और उनका वास्तविक नाम अजय सिंह देओल है.
सनी देओल : सपत्नी कुल संपत्ति 87.18 करोड़
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने अपनी कुल संपत्ति की घोषणा करते हुए इसे 87.18 करोड़ रुपये बताया है. सनी देओल का वास्तविक नाम अजय सिंह देओल है.
चल संपत्ति 60.46 करोड़
अचल संपत्ति 21 करोड़
नकद
सनी देओल 26 लाख
पत्नी 16 लाख
बैंक जमा 9.36 लाख
निवेश 1.43 करोड़
देनदारी 51.79 करोड़
जाखड़ की पत्नी के नाम स्विस बैंक में खाता
कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने चुनावी हलफनामे में 1.53 करोड़ रुपये की चल संपत्ति के अलावा एक स्विस बैंक में पत्नी के नाम पर करीब सात करोड़ रुपये जमा होने की जानकारी दी है. उन्होंने स्विजरलैंड के ज्यूरिख स्थित ‘जुरखर कैंटोनल बैंक’ में पत्नी सिल्विया जाखड़ के नाम पर 7.37 करोड़ रुपये जमा होने की जानकारी दी है.
नकद
जाखड़ 4.49 लाख
अचल संपत्ति 2.88 करोड़
पत्नी के पास 1.38 लाख
अचल संपत्ति 12.06 करोड़
फिल्मी संवाद से जनता को लुभा रहे अभिनेता देओल
‘बॉर्डर’ एवं ‘गदर-एक प्रेम कथा’ जैसी देशभक्ति पर आधारित फिल्मों में अभिनय के लिए लोकप्रिय देओल को उम्मीदवार बनाना पार्टी की रणनीति में फिट बैठता है. अभिनेता कभी ‘गदर’ के एक प्रसिद्ध दृश्य की तरह नलका पकड़कर अपनी लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं, तो कभी फिल्मों में अपने प्रसिद्ध संवादों ‘ढाई किलो का हाथ’ (दामिनी) और ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा’ (गदर) के जरिये मतदाताओं को लुभाने का प्रयत्न कर रहे हैं.
आसान नहीं है देओल के लिए गुरदासपुर सीट : विश्लेषक
विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा देओल की लोकप्रियता के बल पर भले ही जीत के लिए आश्वस्त हो, लेकिन यह इतना आसान नहीं है. जाखड़ और देओल के अलावा आप के पीटर मसीह व पीडीए के लाल चंद भी मैदान में हैं.
देओल ने डायलॉग बोलने के अलावा कुछ भी नहीं किया है : सुनील जाखड़
जाखड़ ने बताया कि देओल ने अभी तक डायलॉग बोलने के अलावा कुछ नहीं किया और यहां मतदाता इसी बात को लेकर चिंतित है. उन्होंने भरोसा जताया कि वह अपनी विकास परियोजनाओं के बल पर जीतेंगे.
पिछले चुनाव में विनोद खन्ना को मिले थे करीब पांच लाख वोट
विनोद खन्ना के निधन के बाद उपचुनाव में सुनील जाखड़ ने भाजपा से यह सीट छीन ली
विनोद खन्ना, भाजपा 482,255
प्रताप सिंह बाजवा, कांग्रेस 346,190
सुच्चा सिंह छोटेपुर, आप 173,376
महिला मतदाता715,839
पुरुष मतदाता784,477
कुल मतदाता1,500,337
जनसंख्या 22,98,323
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel