18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस, मोदी का दावा- फिर पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा सरकार

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई सवालों के जवाब दिये. 2014 में सत्ता में आने के बाद यह पहला मौका था, जब मोदी बतौर प्रधानमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) में मौजूद थे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि एक बार फिर से पूर्ण बहुमत […]

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई सवालों के जवाब दिये. 2014 में सत्ता में आने के बाद यह पहला मौका था, जब मोदी बतौर प्रधानमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) में मौजूद थे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि एक बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी.

लंबे समय बाद देश में कोई पार्टी लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर आ रही है. हमें 300 सीटें मिलने का अनुमान है. फिर से सरकार बनने को लेकर आत्मविश्वास दर्शाते हुए मोदी ने कहा कि चुनाव शानदार रहा, एक सकारात्मक भाव से चुनाव हुआ. जनता ने नयी सरकार बनाना तय कर लिया है.
हमने संकल्प पत्र में देश को आगे ले जाने के लिए कई बातें कही हैं. जितना जल्दी होगा, उतना जल्दी नयी सरकार अपना कार्यभार ग्रहण कर लेगी और एक के बाद एक निर्णय लेगी. मोदी ने पांच साल को मौका देने के लिए देशवासियों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वह इस बार प्रचार नहीं कर रहे थे, बल्कि लोगों का धन्यवाद कर रहे थे.
जब चुनाव के लिए निकला, तो मन बनाकर निकला था कि 2014 में आशीर्वाद देने वाले लोगों का धन्यवाद करूंगा. सच तो यह है कि जनता इस बार खुद चुनाव लड़ रही है. पार्टी के अनुशासन का हवाला देते हुए मोदी ने पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया. पत्रकारों के सवाल के जवाब अमित शाह ने दिये.
अब आइपीएल, पर्व व चुनाव सब साथ-साथ : मोदी ने कहा कि मैं मानता हूं कि कुछ बातें दुनिया के लिए हम गर्व के साथ कह सकते हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. इसे दुनिया के सामने ले जाना किसी सरकार का काम नहीं है, बल्कि सबका काम है. 2009-14 के चुनाव ऐसे थे, जब आइपीएल को बाहर जाना पड़ा, लेकिन इस बार चुनाव के साथ सब कार्यक्रम हो रहे हैं.
शाह का दावा : देश ने नरेंद्र मोदी प्रयोग को स्वीकारा
पीएम मोदी बोले : 17 मई 2014 से देश में शुरू हुई ईमानदारी
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में 16 मई को ही लोस का रिजल्ट आया था. अगले ही दिन यानी 17 मई को कुछ लोगों को बड़ा नुकसान हुआ था. उन सट्टेबाजों को नुकसान हुआ था, जिन्हें ऐसे परिणाम की उम्मीद नहीं थी. 17 मई से ही देश में ईमानदारी की शुरुआत हो गयी थी.
प्रज्ञा के बयान पर मोदी सख्त, बोले- मैं मन से उन्हें कभी माफ नहीं कर पाऊंगा
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा गांधी-गोडसे संबंधी टिप्पणी पर माफी मांगने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भले ही प्रज्ञा ने माफी मांग ली है, लेकिन मैं मन से उन्हें माफ नहीं कर पाऊंगा. एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दिनों इस संबंध में जो भी बातें की गयीं. वह खास प्रकार से घृणा के लायक हैं, आलोचना के लायक हैं.
साध्वी को जारी किया गया है नोटिस : शाह
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के चुनाव अभियान के साथ मोदी सरकार की उपलब्धियां बतायी. गोडसे संबंधी टिप्पणी पर पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि पूरी पार्टी इसके लिए खेद प्रकट करती है. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत तीन पार्टी नेताओं को इस टिप्पणी पर कारण बताओ नोटिस जारी कर 10 दिन में जवाब मांगा गया है.
इसके बाद तत्काल उपयुक्त कदम उठाया जायेगा. दूसरी तरफ, भोपाल से प्रज्ञा ठाकुर की उम्मीदवार के सवाल पर शाह ने कहा कि यह फर्जी भगवा आतंक के खिलाफ भाजपा का सत्याग्रह है. अदालत भी भगवा आतंक को फर्जी बता चुकी है. देश ने नरेंद्र मोदी प्रयोग को स्वीकारा है. चुनाव बाद एनडीए की सरकार बनेगी.
इधर, राहुल गांधी ने कहा – ममता, माया या अखिलेश में से कोई नहीं जुड़ेगा एनडीए से
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी को घेरा. दावा किया कि कांग्रेस ने मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभायी है. जन मुद्दों को उठा कर मोदी जी के लिए 90 फीसदी दरवाजे हमने बंद कर दिये. बाकी 10 फीसदी मोदीजी ने खुद ही बंद कर दिये हैं.
राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी जी यह तो बताते हैं कि आम कैसे खाया जाता है, लेकिन राफेल के भ्रष्टाचार, रोजगार, किसान व नोटबंदी पर खामोश रहते हैं. वैसे 23 मई को जनता जो भी फैसला करेगी, हम उसे मानेंगे. दावा किया कि चुनाव में धर्मनिरपेक्ष दलों को अधिकांश सीटें मिलेंगी. मायावती, अखिलेश, ममता व चंद्रबाबू में से कोई भी एनडीए से नहीं जुड़ेगा.भाजपा की पीसी पर कहा कि आश्चर्य है कि मोदी जी का पांच साल में पहला प्रेस कॉन्फ्रेंस चुनाव परिणाम से पांच दिन पहले होता है. वह भी दरवाजा बंद कर पार्टी अध्यक्ष के साथ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें