Chhattisgarh, Bastar IG, Vivekananda Sinha on 'Danteshwari Ladake': Women police commandos are at par with their men counterparts. I am confident they will they do a good job. It is a unique example of women empowerment. #Chhattisgarh pic.twitter.com/SLKEOTVUxB
— ANI (@ANI) May 13, 2019
Advertisement
छत्तीसगढ़ में लाल आतंक के खिलाफ तैनात की गई महिला कमांडो यूनिट, 10 पूर्व महिला नक्सली भी शामिल
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अब नक्सलियों से दंतेश्वरी लड़ाके टक्कर लेंगे. प्रदेश के बस्तर और दंतेवाड़ा में 30 महिला सदस्यों की एक यूनिट को तैनात किया गया है. इस नक्सल विरोधी महिला दस्ते को ‘दंतेश्वरी लड़ाके’ नाम दिया गया है. इस दस्ते में आत्मसमर्पण कर चुकी 10 पूर्व नक्सली महिलाओं को भी […]
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अब नक्सलियों से दंतेश्वरी लड़ाके टक्कर लेंगे. प्रदेश के बस्तर और दंतेवाड़ा में 30 महिला सदस्यों की एक यूनिट को तैनात किया गया है. इस नक्सल विरोधी महिला दस्ते को ‘दंतेश्वरी लड़ाके’ नाम दिया गया है. इस दस्ते में आत्मसमर्पण कर चुकी 10 पूर्व नक्सली महिलाओं को भी शामिल किया गया है. बस्तर जिले के आईजी विवेकानंदा सिन्हा ने दंतेश्वर लड़ाके यूनिट के बारे में बताया कि महिला पुलिस कमांडो अपने पुरुष समकक्षों के साथ काम करने जा रही हैं. मझे भरोसा है कि महिला कमांडो अच्छा काम करेंगी और यह महिला सशक्तीकरण का एक अच्छा उदाहरण है.
इस यूनिट का नाम छत्तीसगढ़ की संरक्षक देवी के नाम पर ‘दंतेश्वरी लड़ाके’ पर रखा गया है. यह दस्ता छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर स्थित नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में जिला रिजर्व गार्ड में शामिल किया गया है. दंतेश्वरी लड़ाके महिला और पुरुष कमांडोज का समूह है, जो जंगल में रहने और लड़ने में पारंगत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement