अमरावती : आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शनिवार को एक सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार पीड़ित एक जीप में सवार थे और एक तेज रफ्तार बस ने जीप को टक्कर मार दी. इस हादसे में छह अन्य लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सभी मृतक आपस में एक दूसरे के संबंधी थे और वे पड़ोसी तेलंगाना राज्य के गदवल जिले के रामवरम गांव के निवासी थे. जीप में सवार सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और विपक्ष के नेता वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने इस हादसे पर दुख जताया है.