अलीराजपुर : मध्य प्रदेश का एक गांव साजनपुर जहां 23 मार्च को लोग मतदान करने नहीं निकले. जबकि, उनके आसपास के गांवों के लोग पोलिंग बूथ पर कतार लगाये खड़े थे. ऐसा नहीं है कि ये लोग चुनाव का बॉयकॉट कर रहे थे. ये लोग 9 मई को मतदान करेंगे, जब मध्य प्रदेश की रतलाम संसदीय सीट पर चुनाव होंगे. तकनीकी रूप से साजनपुर मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में आता है, हालांकि यह चारों तरफ से गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के आठ गांवों से घिरा है.
इस गांव में 784 रजिस्टर्ड वोटर हैं. गुजरात के कुछ गांव तो महज कुछ सौ मीटर के फासले पर हैं. यह गांव है तो एमपी में लेकिन यह एमपी के नक्शे पर दिखाई दे कर गुजरात के नक्शे में दिखाई देता है. यहां के सरपंच गामजी कानेश बताते हैं कि बचपन से ही मुझे यह जानकारी थी कि हमारा गांव मध्य प्रदेश का हिस्सा है. पर ऐसा क्यों है यह कोई नहीं जानता. गांव में ग्राम पंचायत 20 साल पहले ही बनी जब इसकी जनसंख्या एक हजार से ऊपर हो गयी. कानेश कहते हैं कि इस गांव में चुनाव प्रचार करने कोई प्रत्याशी नहीं आता, यहां पार्टी कार्यकर्ता ही चुनाव प्रचार करते हैं. मध्य प्रदेश सरकार के अधिकार क्षेत्र में आने की वजह से इस गांव में लगे सभी बोर्ड हिंदी में हैं.