13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकसभा चुनाव चौथे चरण : नौ राज्यों की 71 सीटों पर आज पड़ेंगे वोट

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को नौ राज्यों की 71 संसीटों पर मतदान होगा. सत्तारूढ़ एनडीए के लिए यह चरण अहम है, क्योंकि 2014 के आम चुनाव में इनमें से 56 सीटों पर उसे जीत मिली थी. बाकी 16 सीटों में से दो कांग्रेस की झोली में गयी थीं. छह-छह […]

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को नौ राज्यों की 71 संसीटों पर मतदान होगा. सत्तारूढ़ एनडीए के लिए यह चरण अहम है, क्योंकि 2014 के आम चुनाव में इनमें से 56 सीटों पर उसे जीत मिली थी. बाकी 16 सीटों में से दो कांग्रेस की झोली में गयी थीं. छह-छह सीटों पर तृणमूल व बीजद ने जीत दर्ज की थी. अन्य दलों के पास दो सीटें गयी थीं. सोमवार को झारखंड की तीन, बिहार की पांच, पश्चिम बंगाल की आठ, एमपी व ओड़िशा की छह-छह, यूपी व राजस्थान की 13-13 और महाराष्ट्र की 17 सीटों पर वोट डाले जायेंगे.
जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट के कुछ हिस्सों में भी वोटिंग होगी. इस चरण में बाबुल सुप्रियो व कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद सहित 961 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत इवीएम में कैद होगी. भाजपा के बैजयंत पांडा, कांग्रेस की उर्मिला मातोंडकर व मिलिंद देवड़ा, सपा की डिंपल यादव, तृणमूल की शताब्दी रॉय इस चरण के नामी उम्मीदवारों में शामिल हैं. लोकसभा चुनावों के सात चरणों में पहले तीन चरणों में 303 सीटों पर मतदान हो चुका है, जबकि अंतिम चार चरणों में 240 सीटों पर मतदान होना है.
प बंगाल: आसनसोल प्रतिष्ठा का प्रश्न
राज्य में आठ सीटों पर चुनाव है. आसनसोल सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न है. पार्टी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो का मुकाबला टीएमसी की मुनमुन सेन से है. बहरामपुर सीट पर कांग्रेस नेता अधिर रंजन चौधरी की किस्मत दांव पर है. उनका मुकाबला टीएमसी की अपूर्बा सरकार और भाजपा के कृष्णा से है.
उत्तर प्रदेश : फर्रुखाबाद, कन्नौज व कानपुर में कौन
राज्य की जिन 13 सीटों पर मतदान है, उनमें से चार पर खास निगाहें हैं. फर्रुखाबाद से कांग्रेस ने सलमान खुर्शीद को उतारा है, जिनका मुकाबला भाजपा के मुकेश राजपूत व बीएसपी के मनोज अग्रवाल से है. कन्नौज में सपा-बसपा उम्मीदवार डिंपल यादव के सामने भाजपा के सुब्रात पाठक हैं. उन्नाव में भाजपा के साक्षी महाराज की टक्कर कांग्रेस की अनु टंडन व एसपी के अरुण शंकर शुक्ला से है. वहीं, कानपुर में कांग्रेस के दिग्गज श्रीप्रकाश जायसवाल का मुकाबला भाजपा के सत्यादेव और एसपी के राम कुमार निषाद से है.
महाराष्ट्र : प्रिया दत्त या पूनम महाजन
राज्य की 17 सीटों पर वोटिंग होगी, जिनमें मुंबई नॉर्थ, नॉर्थ सेंट्रल व साउथ हाइप्रोफाइल है. मुंबई नॉर्थ से कांग्रेस की उर्मिला मातोंडकर का मुकाबला भाजपा के गोपाल शेट्टी से है. मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट पर मुकाबला दिलचस्प है. यहां सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त कांग्रेस और प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन भाजपा उम्मीदवार हैं. मुंबई साउथ से कांग्रेस के दिग्गज नेता मिलिंद देवड़ा का मुकाबला शिवसेना के अरविंद सावंत से है.
राजस्थान व एमपी : सीएम पुत्र मैदान में
राजस्थान में 13 सीटों पर चुनाव है. जोधपुर सीट सबसे चर्चित है, यहां राज्य के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव कांग्रेस के टिकट चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत से है. वही, एमपी में छह सीटों पर वोटिंग होगी. छिंदवाड़ा पर सबकी निगाहें हैं. सीएम कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ भी चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला भाजपा के नथ्थन शाह से है.
कहां कितनी सीटों पर वोट
बिहार 5
झारखंड 3
ओड़िशा 6
पश्चिम बंगाल 8
उत्तर प्रदेश 13
मध्य प्रदेश 6
महाराष्ट्र 17
राजस्थान 13
2014 में किसे कितनी सीटें
71 सीटें
एनडीए
56
टीएमसी
06
यूपीए
03
बीजद
06
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel