नयी दिल्ली : पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार एवं अभिनेता सन्नी देओल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मोदी ने देओल की विनम्रता और बेहतर भारत के लिए उनके गहरे जुनून की सराहना की.
प्रधानमंत्री ने अभिनेता के साथ तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, आज उनसे मुलाकात कर खुश हूं. हम सभी गुरदासपुर में उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं. हम दोनों इस बात पर सहमत हैं कि भारत लगातार समृद्ध होगा. देओल 22 अप्रैल को भाजपा में शामिल हुए थे. पार्टी ने उन्हें गुरदासपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है. गुरदासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने सुनील जाखड़, आम आदमी पार्टी ने पीटर मसीह और पंजाब डेमोक्रेटिक एलायंस ने लालचंद को अपना उम्मीदवार बनाया है.
इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री ने दक्षिणी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों के नये महापौरों से मुलाकात की. मोदी ने टि्वटर पर लिखा, सुनीता कांगड़ा, अवतार सिंह और अंजू कमलकांत से मुलाकात की. वे क्रमश: दक्षिणी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों के महापौरों के रूप में सेवा देंगे. प्रधानमंत्री ने कहा, दिल्ली को बदलने के उनके प्रयासों की शुरुआत के साथ ही उन्हें मेरी शुभकामनाएं.

