नयी दिल्ली : देश में सबसे अमीर पार्टी कौन है. सवाल थोड़ा और सरल करके सवाल करूं तो कौन सी पार्टी है जिसके पास सबसे ज्यादा पैसा है. आप इस सवाल का जवाब सोच लें फिर आगे पढ़ें. चुनाव आयोग को दी गयी जानकारी के अनुसार मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी के पास दूसरी पार्टियों के मुकाबले सबसे ज्यादा पैसा है. इस पार्टी के पास सरकारी बैंकों के आठ खाते में 669 करोड़ रुपये जमा है. बीएसपी के पास 95.54 लाख रुपये नकद है.
Advertisement
भाजपा या कांग्रेस नहीं है देश की सबसे अमीर पार्टी, पढ़ें कौन है इस लिस्ट में टॉप पर
नयी दिल्ली : देश में सबसे अमीर पार्टी कौन है. सवाल थोड़ा और सरल करके सवाल करूं तो कौन सी पार्टी है जिसके पास सबसे ज्यादा पैसा है. आप इस सवाल का जवाब सोच लें फिर आगे पढ़ें. चुनाव आयोग को दी गयी जानकारी के अनुसार मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी के पास दूसरी पार्टियों […]
बहुजन समाजवादी पार्टी 2014 के लोकसभा चुनाव में एक सीट भी नहीं जीत सकी थी. पार्टी के कई उम्मीदवार चुनाव लड़े थे लेकिन पार्टी के हिस्से में जीत नहीं आयी. 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा का गठबंधन समाजवादी पार्टी के साथ है. इस सूची में दूसरे नंबर पर यही पार्टी है. बसपा के बाद सबसे ज्यादा पैसा इसी पार्टी के पास है. इसके पास बैंक के अलग – अलग खातों में 471 करोड़ रुपये जम हैं.
पार्टी का कैश डिपॉजिट मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में हुए हालिया विधानसभा चुनाव के दौरान 11 करोड़ रुपये कम हुए हैं. इस सूची में तीसरे नंबर पर है कांग्रेस. इस पार्टी के पास 196 करोड़ रुपये बैंक बैलंस है. पार्टी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत के बाद अपने बैलंस को लेकर ब्यौरा अपडेट नहीं किया है.
इस सूची में चौथे नंबर पर तेलुगु देशम पार्टी है उनके पास 107 करोड़ रुपये हैं. इस सूची में पांचवें नंबर पर भारतीय जनता पार्टी है इनके पास 82 करोड़ रुपये बैंक बैलंस है. 2017-18 में कमाए गए 1027 करोड़ में से 758 करोड़ खर्च कर दिए जो कि किसी भी पार्टी द्वारा खर्च की गई सबसे अधिक राशि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement