18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहला चरण : कई दिग्गजों की सीटों पर आज चुनाव, जानें

पहले चरण में होने जा रहे चुनाव में कई राज्यों में काफी दिलचस्प टक्कर होने वाली है. दरअसल, इसी चरण में कई केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न पार्टियों के कुछ वरिष्ठ नेताओं का राजनीतिक भविष्य दांव पर लगा है. पहले चरण में उत्तर प्रदेश की कुल 80 लोकसभा सीटों में से आठ सीटों, बिहार की 40 […]

पहले चरण में होने जा रहे चुनाव में कई राज्यों में काफी दिलचस्प टक्कर होने वाली है. दरअसल, इसी चरण में कई केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न पार्टियों के कुछ वरिष्ठ नेताओं का राजनीतिक भविष्य दांव पर लगा है.

पहले चरण में उत्तर प्रदेश की कुल 80 लोकसभा सीटों में से आठ सीटों, बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से चार और पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से दो सीटों पर चुनाव होंगे. इनमें नागपुर से गडकरी के अलावा केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर की सीट चंद्रपुर पर गुरुवार को ही वोटिंग होगी. बिहार में लोजपा नेता चिराग पासवान की जमुई सीट भी शामिल है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू की सीट पर भी चुनाव पहले चरण में ही है. बता दें कि प्रथम चरण में 27 फीसदी कांग्रेस उम्मीदवारों और 19 फीसदी भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह जानकारी एडीआर इंडिया की रिपोर्ट में दी गयी है

मुजफ्फरनगर

एसपी-बीएसपी-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार रालोद प्रमुख अजित सिंह यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के खिलाफ मैदान में हैं. यहां की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में अच्छी-खासी मुस्लिम आबादी है. यहां मुस्लिम 26 प्रतिशत, जाटव 15 प्रतिशत और जाट आठ प्रतिशत हैं.

बागपत

केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह इस जाट बहुल इलाके से दोबारा जीत दर्ज करना चाहते हैं, जबकि रालोद नेता अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी एसपी-बीएसपी-रालोद उम्मीदवार के रूप में उनके खिलाफ लड़ रहे हैं.

दक्षिण में रेणुका चौधरी और ओवैसी की सीटों पर भी चुनाव

तेलंगाना में पहले चरण में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी (नलगोंडा), पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रेणुका चौधरी (खम्मम), एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (हैदराबाद) जैसे प्रमुख उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel