21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35 सीटों पर एनडीए, सात पर यूपीए की वापसी की चुनौती, यूपी पर पैनी नजर

पहला चरण : 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर दलों का दंगल लोकसभा चुनाव, 2019 के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर गुरुवार को वोट पड़ेंगे. इनमें वैसी सीटें भी शामिल हैं, जहां से भाजपा, कांग्रेस और दूसरे दलों के दिग्गज नेता चुनाव लड़ रहे हैं. इन सब की प्रतिष्ठा दांव […]

पहला चरण : 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर दलों का दंगल
लोकसभा चुनाव, 2019 के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर गुरुवार को वोट पड़ेंगे. इनमें वैसी सीटें भी शामिल हैं, जहां से भाजपा, कांग्रेस और दूसरे दलों के दिग्गज नेता चुनाव लड़ रहे हैं. इन सब की प्रतिष्ठा दांव पर है.
इनमें उप्र की गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, कैराना और बिजनौर तथा महाराष्ट्र की नागपुर सीट भी शामिल है. गाजियाबाद से विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह, गौतमबुद्ध नगर से केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा व बागपत से सत्यपाल सिंह और नागपुर से केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी चुनाव मैदान में हैं.
पहले चरण में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजीत सिंह (मुजफ्फरनगर), उसके बेटे जयंत चौधरी (बागपत) और हरीश रावत की भी किस्मत इवीएम में बंद होगी. पहले चरण में उप्र की 80 में से जिन आठ सीटों के लिए वोट पड़ेंगे, 2014 में उन सभी पर भाजपा जीती थी. गाजियाबाद व गौतमबुद्ध नगर में भाजपा, गठबंधन और कांग्रेस के बीच त्रिकोणात्मक संघर्ष के आसार हैं.
पहले चरण में इन सीटों पर होंगे मतदान
पहले चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों के अलावा असम की पांच, बिहार की चार, छत्तीसगढ़ की एक, जम्मू कश्मीर की दो, महाराष्ट्र की सात, मणिपुर की दो, मेघालय की दो, नगालैंड-मिजोरम की एक-एक, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की आठ, उत्तराखंड की पांच और पश्चिम बंगाल की दो लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.
2014 में 35 सीटें एनडीए को मिली थीं
2014 के लोकसभा चुनाव में इन 91 सीटों में से 35 सीटें एनडीए के खाते में, 49 सीटें अन्य के तथा 07 सीटें यूपीए के खाते में गयी थीं. इस लिहाज से इन सभी दलों के लिए पहले चरण का चुनाव अहम है और सभी इसमें बढ़त लेना चाहेंगी.
प्रथम चरण की 91 सीटों की तस्वीर : 2014
91 कुल सीटें
49 अन्य
07 यूपीए
35 एनडीए
2014 में इन 91 में से किसने जीतीं थीं कितनी सीटें
उत्तर प्रदेश 8 सीट सभी सीटों पर भाजपा जीती
बिहार 4 सीट भाजपा 3 और एलजेपी 1
महाराष्ट्र 7सीट भाजपा 5, शिवसेना 2
पश्चिम बंगाल 2 सीट दोनों सीटों पर टीएमसी विजयी
आंध्र प्रदेश 25 सीट टीडीपी 15, वाइआरसीपी 8, भाजपा 2
ओड़िशा 4 सीट सभी सीटें बीजेडी जीती
असम 5 सीट 4 भाजपा, कांग्रेस 1
तेलंगाना 17 सीट टीआरएस 11, कांग्रेस 2, टीडीपी 1, भाजपा 1, वाइएसआरसीपी 1, अन्य 1 सीट
उत्तराखंड 5 सीट सभी सीटों पर भाजपा को जीत
छत्तीसगढ़ 1 सीट भाजपा को मिली जीत
जम्मू-कश्मीर 2 सीट भाजपा 1, पीडीपी 1
अरुणाचल प्रदेश 2 सीट कांग्रेस 1, भाजपा 1
अंडमान-निकोबार 1 सीट भाजपा
लक्षद्वीप 1 सीट एनसीपी
आउटर मणिपुर 1 सीट कांग्रेस
मेघालय 2 सीट कांग्रेस 1, एनपीपी 1
मिजोरम 1 सीट कांग्रेस
नगालैंड 1 सीट एनपीएफ
त्रिपुरा 1 सीट सीपीएम
सिक्किम 1 सीट एसडीएफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें