नयी दिल्ली : भाजपा भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के सामने हिंदुत्व का चेहरा मानी जाने वाली साध्वी प्रज्ञा को उतारने के बारे में विचार कर रही है. पार्टी इस फैसले के नफा-नुकसान के बारे में सोच रही है.
साध्वी प्रज्ञा को पिछले साल ही एनआइए कोर्ट सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था. दिग्विजय सिंह पर हिंदू आतंकवाद शब्द को जन्म देने और दिल्ली के बाटला हाउस एनकाउंटर को फर्जी बताने का आरोप है, जिसमें इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी मारे गये थे. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक अखबार से बातचीत में कहा, दुश्मन को परास्त करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं.