19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राहुल ने दीं होली की शुभकामनाएं

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने वृहस्पतिवार को रंगों के पर्व होली के अवसर पर देशवासियों को शुभकमानाएं दीं और सभी के सुख एवं समृद्धि की कामना की. राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा, होली के […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने वृहस्पतिवार को रंगों के पर्व होली के अवसर पर देशवासियों को शुभकमानाएं दीं और सभी के सुख एवं समृद्धि की कामना की.

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा, होली के शुभ अवसर पर भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं. रंगों का त्योहार होली वसंत का और समाज में सौहार्द का उत्सव होता है. मेरी कामना है कि यह उत्सव सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाने वाला हो.

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी देशवासियों को बधाई दी और कहा, होली के शुभ अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. वासंती प्रकृति के अनुपम सौंदर्य में सामाजिक सौहार्द, समृद्धि, सहिष्णुता और समरसता का रंग मिलाएं. होली के इस पावन अवसर पर किसानों के श्रम और सैनिकों के शौर्य को प्रणाम करता हूं. उनको तथा उनके परिजनों को मेरी शुभकामनाएं.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बधाई संदेश में कहा, होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं. हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हमारी एकता और सद्भावना के रंग को और प्रगाढ़ करे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, आपको और आप के परिवार को होली के पावन अवसर पर मेरी और मेरे समस्त कांग्रेस जन की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं. गांधी ने कहा, होली का यह त्यौहार आपके जीवन को खुशियों के रंग से सराबोर कर दे, मेरी ईश्वर से यही कामना है.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, रंगों व ख़ुशियों का यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य लाये. होली की हार्दिक शुभकामनाएं. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, सभी को होली को बहुत शुभकामनाएं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, सबको सपरिवार होली की सतरंगी शुभकामनाएं.

तृणमूल कांग्रेस की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, मेरी तरफ से आप सब को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. आपका जीवन आनंद और खुशी के रंगों से भर जाए। लेकिन याद रखें, आपका आनंद किसी और के लिए दुख का कारण न बन जाये. उन्होंने कहा, पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में मैंने इस साल होली नहीं मनाने का फ़ैसला किया है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और कई दूसरे नेताओं ने भी होली की शुभकामनाएं दीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें