28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

….जब मलयेशिया में फंसे पंजाब निवासी ने टूटी-फूटी अंग्रेजी में सुषमा से लगायी गुहार

भारतीय विदेश मंत्री सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता के लिए हैं काफी लोकप्रिय भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता और सोशल मीडिया द्वारा ही कई लोगों की मदद करने के चलते काफी लोकप्रिय हैं. लेकिन, इस बार उन्होंने एक ऐसे शख्स की मदद की बात की है जिसने टूटी-फूटी इंग्लिश में […]

भारतीय विदेश मंत्री सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता के लिए हैं काफी लोकप्रिय
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता और सोशल मीडिया द्वारा ही कई लोगों की मदद करने के चलते काफी लोकप्रिय हैं. लेकिन, इस बार उन्होंने एक ऐसे शख्स की मदद की बात की है जिसने टूटी-फूटी इंग्लिश में कई गलतियों के साथ ट्वीट किया और सुषमा ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर की गयी मदद की गुहार पर सहायता का भरोसा भी दिया.
दरअसल, पंजाब के एक व्यक्ति ने ट्वीट कर कहा कि वह किसी कारणवश मलयेशिया में फंसा हुआ है और भारत वापस आना चाहता है. ऐसे में उक्त व्यक्ति ने सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगायी. इसके बाद पीड़ित व्यक्ति के ट्वीट पर सुषमा ने उस व्यक्ति को मदद का भरोसा तो दिया ही लेकिन ट्वीट का जो जवाब सुषमा स्वराज ने दिया, वह सबसे खास और अहम है. दरअसल अपने ट्वीट में सुषमा ने पीड़ित व्यक्ति की टूटी-फूटी इंग्लिश पर उसका मजाक उड़ाने की बजाय उसकी हौसला अफजाई की और लिखा कि इसमें कोई समस्या नहीं है.
विदेश मंत्री बनने के बाद, मैंने भी इंग्लिश भाषा के सभी उच्चारण और व्याकरण के बारे में सीखा है. सुषमा के इस जवाब की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. वहीं पीड़ित व्यक्ति की इंग्लिश को टोकने वाले व्यक्ति की सोशल मीडिया पर लोग खिंचाई भी कर रहे हैं. इस यूजर ने ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा था कि भाई हिंदी या पंजाबी में ही लिख देता.
मलयेशिया में फंसे पंजाब निवासी ने लगायी गुहार
आइ फ्रॉम इंडिया इन पंजाब बट आइ एम नाउ इन मलयेशिया हियर वन माइ फ्रेंड मेंटल आइ वांट सेंड गो बैक टू इंडिया बट इमिग्रेशन से वी आर कैननॉट हेल्प यू फर्स्ट हियर ट्रीटमेंट योर फ्रेंड आफ्टर कैन आइ सेंड इंडिया योर फ्रेंड कैन यू आस्क इमिग्रेशन
देयर इज नो प्रॉब्लम. आफ्टर बिकमिंग फॉरेन मिनिस्टर, आइ हैब लंर्ट टू फॉलो इंग्लिश ऑफ ऑल एसेंट्स एंड ग्रामर.
(इसमें कोई समस्या नहीं है. विदेश मंत्री बनने के बाद, मैंने भी इंग्लिश भाषा के सभी उच्चारण और व्याकरण के बारे में सीखा है.)
पीड़ित की अंग्रेजी का मजाक उड़ाने वालों की हुई खिंचाई
एक तरफ सुषमा के जवाब की लोगों ने जमकर तारीफ की तो मलयेशिया में फंसे भारतीय की इंग्लिश की आलोचना करने वालों की जमकर क्लास भी लगायी. लोगों ने तो यहां तक कहा कि यदि भारत की विदेश मंत्री को इससे कोई प्रॉब्लम नहीं तो है तो आप क्यूं परेशान हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें