13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारेबाजी से नाराज हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कहा- हंगामा किया तो लगेगा थप्पड़

नागपुर : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को नारेबाजी से परेशान हो गये और वहां मौजूद लोगों को सभा से निकलवाने की धमकी दे दी. दरअसल, जनसभा में कुछ लोगों द्वारा पृथक विदर्भ राज्य के पक्ष में नारे लगा रहे थे जिसपर उन्होंने नाराजगी प्रकट की और उन्हें का कार्यक्रम से बाहर निकलवा देने की […]

नागपुर : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को नारेबाजी से परेशान हो गये और वहां मौजूद लोगों को सभा से निकलवाने की धमकी दे दी. दरअसल, जनसभा में कुछ लोगों द्वारा पृथक विदर्भ राज्य के पक्ष में नारे लगा रहे थे जिसपर उन्होंने नाराजगी प्रकट की और उन्हें का कार्यक्रम से बाहर निकलवा देने की धमकी दी.

जनसभा में गडकरी ने जब भाषण देना शुरू किया तब भीड़ में विदर्भ समर्थक कुछ कार्यकर्ता नारे लगाने लगे और वहां बैठे मीडिया के लोगों में पर्चे भी फेंके. इस पर गडकरी नाराज हो गये और उन्होंने उन लोगों को शांत रहने को कहा.

उसके बाद गडकरी ने कहा, ‘‘यदि वे फिर हंगामा करते हैं तो उन्हें थप्पड़ लगाइए, याद रखिए – चिल्लाना बंद कीजिए अन्यथा थप्पड़ लगेगा और बाहर निकाल दिया जाएगा. उनसभी को बाहर निकालिए.”

इस वक्त मंच पर महाराष्ट्र के मुख्मयंत्री देवेंद्र फड़णवीस भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें