श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच रातभर हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो स्थानीय आतंकवादी ढेर हो गये.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच कुछ देर हुई मुठभेड़ के बाद सोमवार रात पुलवामा के त्राल इलाके में आतंकवाद रोधी अभियान चलाया गया.
अधिकारी ने बताया कि इस दौरान शुरू हुई मुठभेड़ करीब 12 घंटे तक चली जिसमें हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गये. उन्होंने कहा कि मारे गये आतंकवादियों की पहचान त्राल के गुलशनपुरा निवासी अदफर फयाज पर्रे और त्राल के शरीफाबाद निवासी इरफान अहमद राठर के रूप में हुई है.
प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामग्री बरामद हुई है.
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से कुछ दूरी पर फारूक अहमद मलिक नामक एक आम व्यक्ति को गोली लग गयी जिसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है.