नयी दिल्ली : भारतीय वायुसेना ने आज सुबह पुलवामा अटैक के बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया और आतंकवादियों के कई कैंपों को ध्वस्त कर दिया. उक्त बातें विदेश सचिव विजय गोखले ने मीडिया को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अजहर मसूद का बहनोई युसूफ अजहर जिस ट्रेनिंग कैंप को चला रहा था उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है. भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई में जैश ए मोहम्मद के कई कमांडर, जेहादी, ट्रेनर और आतंकी मारे गये हैं.
#WATCH: Foreign secretary Vijay Gokhale briefs the media in Delhi https://t.co/Th0TjwO99o
— ANI (@ANI) February 26, 2019
विजय गोखले ने कहा ऐसी जानकारी मिल रही थी कि जैश ए मोहम्मद देश में अन्य हमलों की तैयारी कर रहा था, अत: उसे रोकने के लिए यह स्ट्राइक बहुत जरूरी था. वायुसेना ने बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के शिविर पर हमला किया. लेकिन इस हमले में किसी आम आदमी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है.