लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन करने वाली सपा और बसपा ने मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी साथ मिलकर आम चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसके तहत सीटों का बंटवारा भी हो गया है.
बसपा मुखिया मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को यहां संयुक्त बयान में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में सपा बालाघाट, टीकमगढ़ और खजुराहो सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि बाकी सभी 26 लोकसभा सीटों पर बसपा के प्रत्याशी मैदान में होंगे.
इसके अलावा, उत्तराखंड में सपा गढ़वाल (पौड़ी) लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी जबकि बाकी चार सीटों पर बसपा मैदान में उतरेगी. यूपी में बसपा 38 और सपा 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. तीन सीटें राष्ट्रीय लोक दल को दी गयी हैं, जबकि दो सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ी.
बसपा बिहार में 40 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
लोकसभा चुनाव से महागठबंधन को झटका देते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी की है. बसपा ने राज्य की सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है.