लखनऊ : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 में से 74 सीट जीतने पर ही पार्टी उत्सव मनायेगी. प्रदेश भाजपा को लोकसभा चुनाव में जीत का लक्ष्य दे दिया गया है. शाह शनिवार को लखनऊ के डॉ राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के आंबेडकर सभागार में आयोजित सहकारिता सम्मेलन में बोल रहे थे.
उन्होंने गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के शासन काल में प्रशासनिक व राजनीतिक संस्थाओं की स्थिति चरमरा गयी थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार इसे सुधारने का प्रयास कर रही है. शाह ने कहा कि भाजपा सहकारिता के महत्व से गुजरात के विकास मॉडल को पूरे देश में लागू करना चाहता है.
भाजपा का मकसद सहकारी संस्थाओं पर कब्जा करना नहीं, बल्कि इसके माध्यम से किसानों में खुशहाली व समृद्घि लाना है. सहकारी संस्थाओं की शुरुआत इसी मकसद से की गयी थी कि किसानों को शोषण से बचाया जा सके. आज गुजरात का सहकारी मॉडल पूरे देश के लिए एक उदाहरण है. कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद थे.