14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा सीट को लेकर दिल्ली दरबार पहुंचे इरफान अंसारी, अहमद पटेल-गुलाम नबी आजाद और बाबूलाल से की मुलाकात

नयी दिल्ली : संताल परगना की गोड्डा संसदीय सीट को लेकर कांग्रेस-झाविमो के बीच जोर-आजमाइस चल रही है़ गोड्डा सीट से कांग्रेस के दावेदार फुरकान अंसारी और उनके पुत्र जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी केंद्रीय नेताओं के दरबार में है़ं कांग्रेस के आला नेताओं से मिल कर अपनी दावेदारी बता रहे है़ं कांग्रेस के दोनों […]

नयी दिल्ली : संताल परगना की गोड्डा संसदीय सीट को लेकर कांग्रेस-झाविमो के बीच जोर-आजमाइस चल रही है़ गोड्डा सीट से कांग्रेस के दावेदार फुरकान अंसारी और उनके पुत्र जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी केंद्रीय नेताओं के दरबार में है़ं कांग्रेस के आला नेताओं से मिल कर अपनी दावेदारी बता रहे है़ं कांग्रेस के दोनों ही नेता केंद्रीय नेतृत्व को गोड्डा का समीकरण समझा रहे है़ं

विधायक श्री अंसारी ने दिल्ली में पार्टी नेता अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की है़ कांग्रेस विधायक ने शुक्रवार को झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से भी मिल कर गोड्डा सीट से दावा छोड़ने का आग्रह किया है़ इधर दिल्ली में श्री मरांडी से मिलने के बाद श्री अंसारी ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फुरकान अंसारी आखिरी बार चुनाव लड़ना चाहते हैं.

गोड्डा की राजनीति में वे लंबे समय से सक्रिय रहे हैं और भावनात्मक लगाव के कारण वे आखिरी बार चुनाव लड़ने के इच्छुक है़ं झाविमो को उन्हें समर्थन देना चाहिए. इरफान अंसारी ने कहा कि झाविमो विधायक प्रदीप यादव विधायक हैं और राज्य की राजनीति में उनकी मौजूदगी जरूरी है. विधानसभा में जनहित के मुद्दों को वो लगातार उठाते रहे है़ं

राज्य में महागठबंधन की सरकार में उनका मंत्री बनना तय है. उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में कांग्रेस प्रदीप यादव के लिए गोड्डा की सीट छोड़ने को तैयार है. विधायक श्री अंसारी ने कहा कि बैठक के दौरान बाबूलाल मरांडी ने सकारात्मक रुख दिखाया है और उम्मीद है कि जल्द ही इस मसले पर सहमति बन जायेगी. जल्द ही प्रदीप यादव और फुरकान अंसारी मिल-बैठ कर इस मसले का समाधान निकाल लेंगे.

आज राहुल गांधी से मिलेंगे, पटेल को दिया ब्यौरा
विधायक श्री अंसारी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तिरुपति के दौरे पर है़ं वह शनिवार को दिल्ली लौट सकते है़ं दिल्ली लौटने के बाद श्री गांधी से मुलाकात हो सकती है़ राष्ट्रीय अध्यक्ष से समय मांगा है़
इधर श्री अंसारी ने अहमद पटेल से मिल कर पिछले चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन का ब्यौरा दिया़ गोड्डा संसदीय सीट के समीकरण को बताया़ अहमद पटेल को बताया कि हर बार फुरकान अंसारी ने भाजपा को टक्कर दी है़ बदले हालात में उनकी जीत तय है़
कांग्रेस ने बुलायी जिलाध्यक्षों की बैठक : रांची. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्षों की बैठक 24 फरवरी को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में होगा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार दिन के 12:30 बजे से होनेवाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे. कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बताया कि दो मार्च को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के रांची आगमन पर आयोजित विशाल जनसभा की तैयारी को लेकर बैठक में मोर्चा, संगठन, विभाग के प्रदेश अध्यक्ष, चेयरमैन, जनसंपर्क अभियान के सदस्य, प्रोजेक्ट शक्ति के चेयरमैन सहित सभी जोनल को-ऑर्डिनेटरों को भी बुलाया गया है.
ट्रांसफर-पोस्टिंग का विरोध
रांची. लोकसभा चुनाव के पूर्व राज्य सरकार द्वारा की जा रही ट्रांसफर-पोस्टिंग पर आपत्ति दर्ज करते हुए प्रदेश कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल ख्यांगते से मिला. ज्ञापन देकर राज्य में किये जा रहे बड़े पैमाने पर तबादलों पर रोक लगाने की मांग की. कहा कि वर्षों से कई अधिकारी एक ही स्थान पर जमे हैं.
पैरवी और पैसे नहीं देने वाले अधिकारियों का छह से आठ महीने में कई बार तबादला कर दिया गया है. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि राज्य सरकार ने ट्रांसफर-पोस्टिंग को उद्योग बना दिया है. सरकार इसमें जाति, धर्म व समुदाय को बढ़ावा देने का काम भी कर रही है. चुनाव प्रभावित करने की नीयत से तबादले किये जा रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल में राजेश ठाकुर, राजीव रंजन प्रसाद, आलोक कुमार दूबे, रवींद्र सिंह, लाल किशोर नाथ शाहदेव व अमिताभ रंजन शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें