नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी हरियाणा और महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव में भाग लेने से इनकार कर दिया है. आप के संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी हरियाणा व महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनाव में भाग नहीं लेगी.
अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बताया कि फिलहाल पार्टी का पूरा ध्यान दिल्ली विधानसभा पर केंद्रित है. उन्होंने कहा कि अभी तक पार्टी की ओर से जो भी गलती हुई है उसे फिर से नहीं दोहराया जाएगा. इसलिए पार्टी ने फैसला लिया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव पर ही फोकस किया जाए.
गौरतलब हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल की पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में पुरे देश में अपने प्रत्याशी खड़े किये,लेकिन उसे भयंकर हार झेलनी पड़ी. हार से बौखलाई आप पार्टी में उठा-पटक का दौर चलने लगा. पार्टी से कई दिग्गज नेताओं ने अपने को अलग कर लिया. अंतत: अरविंद केजरीवाल को पार्टी बचाने के लिए आगे आना पड़ा.