नयी दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पुलवामा में कल हुआ आतंकी हमला देश की आत्मा पर हमला है. यह एक निंदनीय अपराध है. हमारे देश के सैनिकों के साथ इस तरह की घृणित हिंसा बर्दाश्त नहीं की जायेगी. हम सब देश के सैनिकों और सरकार के साथ खड़े हैं. कोई भी ताकत इस देश को बांट नहीं सकती. गांधी ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह बहुत भयावह त्रासदी है. आतंकवाद का मकसद हमारे देश को तोड़ना और बांटना है लेकिन मैं यह साफ कहना चाहता हूं कि इस देश को कोई भी शक्ति तोड़ नहीं सकती, बांट नहीं सकती. पूरा विपक्ष अपने सुरक्षा बलों और सरकार के साथ खड़ा है.’
#PulwamaAttack : पीएम मोदी ने कहा, हमने सुरक्षाबलों को पूरी छूट दे दी है, गुनहगार बच नहीं पायेंगे
Congress President Rahul Gandhi: This is a time of mourning, sadness, & respect. We are fully supporting the govt of India and our security forces. We are not going to get into any other conversation apart from this. #PulwamaAttack pic.twitter.com/Dkfn5yh3KH
— ANI (@ANI) February 15, 2019
हम शहीद जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और हम कहना चाहते हैं कि हम उनके साथ हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘हम आतंकवाद से कभी समझौता नहीं करने वाले हैं. आतंकवाद एक ऐसी समस्या है जिससे कभी समझौता नहीं किया जा सकता. हम आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे. आज जटिल मुद्दों को उठाने का दिन नहीं है. हम सिर्फ जवानों के साथ एकजुटता प्रकट करना चाहते हैं. इस देश को एकजुट रखने के लिए जो भी हो सकेगा हम करेंगे.’ राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘‘ यह बहुत दुखद घटना है. पूरा देश शोकाकुल है. यह आक्रमण किसी एक व्यक्ति, सुरक्षा बलों पर नहीं, बल्कि पूरे देश पर है.’ गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 37 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं