नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आदमकद चित्र का आज संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनावरण किया. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र को चित्रकार कन्हैया ने बनाया है, ज़िन्हें इस अवसर पर राष्ट्रपति ने सम्मानित किया. चित्र के अनावरण के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद अटल जी को श्रद्धाजलि दी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अटल जी का चित्र यहां लग जाने से हमें उनका आशीर्वाद मिलता रहेगा.
PM Narendra Modi on unveiling of the portrait of late PM Atal Bihari Vajpayee in Parliament: Atal Ji had a long political career, a large part of that career was spent in opposition. Yet, he continued raising issues of public interest and never ever deviated from his ideology. pic.twitter.com/uQGFBcwTMJ
— ANI (@ANI) February 12, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि उनके व्यक्तित्व में बहुत कुछ ऐसा है, जो हमारे लिए सीखने योग्य है. उनके राजनीतिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव आये, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. मोदी ने कहा कि अटल जी के भाषण की बहुत चर्चा होती है, लेकिन जितनी ताकत उनके भाषण में थी उतनी ही ज्यादा उनके मौन में थी और संदेश लोगों तक पहुंच जाता था.अपने संबोधन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी ने अटल जी को याद करते हुए कहा कि अटल जी की शख्सीयत ऐसी थी कि उन्हें सब पसंद करते थे. वे विपक्ष की निंदा तो करते थे, लेकिन कभी उनके मन में विपक्ष के लिए गुस्सा नहीं था.
Ghulam Nabi Azad, Congress on unveiling of the portrait of late PM Atal Bihari Vajpayee in Parliament: Atal Bihari Vajpayee ji will be remembered because there was criticism in his words for opposition but in his heart, there was no anger against opposition. pic.twitter.com/qF0PK0mFY1
— ANI (@ANI) February 12, 2019