श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के जैनापोरा इलाके में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. बताया जा रहा है कि इन तीन आतंकवादियों में एक आईपीएस अधिकारी का भाई भी शामिल था. पुलिस सूत्रों ने कहा कि हेफ शेरमल गांव में सुरक्षाबलों के हाथों मारे गये आतंकवादियों में द्रग्गुड गांव का शमसुल मेंगनू भी शामिल है.
SP Pani, IG Kashmir on Budgam & Shopian encounters: Three terrorists each have been killed in the two encounters. Arms & ammunitions recovered. Both encounters took place in open area hideouts. Security forces managed these operations very well. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/AgLtV5FVsy
— ANI (@ANI) January 22, 2019
मीडिया की खबरों में बताया जा रहा है कि शमसुल मेंगनू 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी इनामुल हक मेंगनू का छोटा भाई है. हक अभी पूर्वोत्तर भारत में तैनात हैं. शमसुल आतंकवादी गतिविधि में शामिल होने से पहले श्रीनगर के एक कॉलेज से यूनानी मेडिसिन में स्नातक की पढ़ाई कर रहा था.
इसे भी पढ़ें : Shopian : आंतकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी
सूत्रों के हवाले से मीडिया की खबरों में कहा जा रहा है कि मारे गये आतंकवादियों के पास से तीन हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये हैं. मुठभेड़ में घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया की खबरों में मुठभेड़ के दौरान घटना को कवर करने वाले चार पत्रकार भी सुरक्षाबलों की ओर से चलायी गयी पैलेट गोलियों से घायल होने की आशंका जाहिर की जा रही है.
मीडिया की खबरों के अनुसार, मुठभेड़ स्थल के पास बीते चार घंटों में नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हुई है. प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों के प्रयास को नाकाम करने की कोशिश की. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और पेलेट गन का इस्तेमाल किया. इससे पहले मिली रिपोर्ट्स में कहा गया था कि क्षेत्र में 6-7 आंतकवादी मौजूद हैं, जिसमें हिज्बुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर शामिल हैं. राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और राज्य पुलिस के विशेष अभियान बल (एसओजी) ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया.