23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति पर विवाद, रिटायर जज ने आपत्ति जताते हुए राष्ट्रपति को लिखा पत्र

नयी दिल्ली : कॉलेजियम सिस्टम से जुड़े एक नये विवाद के सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट के एक जज संजय कौल ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को पत्र लिखा है. मामला कुछ यूं है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा हाईकोर्ट के दो चीज जस्टिस की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में किये […]

नयी दिल्ली : कॉलेजियम सिस्टम से जुड़े एक नये विवाद के सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट के एक जज संजय कौल ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को पत्र लिखा है. मामला कुछ यूं है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा हाईकोर्ट के दो चीज जस्टिस की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में किये जाने की सिफारिश की गयी, लेकिन फिर इस फैसले को बदलकर दो अन्य हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाये जाने की सिफारिश कर दी गयी.

शुरुआत में जिन जजों के नाम की सिफारिश की गयी थी वे हैं राजस्थान हाईकोर्ट के प्रदीप नंद्राजोग और दिल्ली हाईकोर्ट के राजेंद्र मेनन. बाद में इनकी जगह पर कर्नाटक हाई कोर्ट के दिनेश माहेश्वरी और दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाने की सिफारिश की गयी. टाइम्स अॅाफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाले पांच सदस्यीय कॉलेजियम के इस फैसले से सुप्रीम कोर्ट के कई जज नाराज हैं और उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए रंजन गोगोई को पत्र लिखा है. वहीं दिल्ली हाईकोर्ट के रिटायर जज कैलाश गंभीर ने कॉलेजियम के इस ‘यूटर्न’ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक पत्र आपत्ति जताते हुए लिखा है.

सुप्रीम कोर्ट के जज संजय कौल राजस्थान हाई कोर्ट के सीजे नंद्राजोग को नजरअंदाज किए जाने के खिलाफ पहले ही लिखित आपत्ति दर्ज करा चुके हैं. उनका कहना है कि नंद्राजोग उन सभी जजों में सबसे वरिष्ठ हैं, जिनके नामों पर विचार किया गया.

हालांकि सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि पहली बार सिफारिश किये गये नामों की चर्चा मीडिया में हो जाने से चीफ जस्टिस नाराज थे और उन्होंने अपना फैसला बदला. हालांकि इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने अपनी वेबसाइट पर सफाई भी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें