30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

येदियुरप्पा का पलटवार, जदएस-कांग्रेस गठबंधन भाजपा विधायकों को लुभाने का प्रयास कर रहा

नयी दिल्ली : भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ जद (एस) और कांग्रेस गठबंधन राज्य में उनके विधायकों को लुभाने का प्रयास कर रहा है. येदियुरप्पा ने कहा कि भाजपा के 104 विधायक एकजुट हैं और वे राष्ट्रीय राजधानी में डेरा डालेंगे. उन्होंने राज्य में गठबंधन […]

नयी दिल्ली : भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ जद (एस) और कांग्रेस गठबंधन राज्य में उनके विधायकों को लुभाने का प्रयास कर रहा है. येदियुरप्पा ने कहा कि भाजपा के 104 विधायक एकजुट हैं और वे राष्ट्रीय राजधानी में डेरा डालेंगे. उन्होंने राज्य में गठबंधन सरकार गिराने के भाजपा के प्रयासों को नकराते हुए कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया था कि भाजपा सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों को लुभाने का प्रयास कर रही है. हालांकि, उन्होंने विश्वास जताया था कि गठबंधन का कोई भी विधायक पाला नहीं बदलेगा. मुख्यमंत्री के इस बयान के कुछ घंटों बाद येदियुरप्पा ने यह दावा किया है. येदियुरप्पा ने यहां राज्य भाजपा के विधायकों और सांसदों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, हमने नहीं बल्कि उन्होंने (जद (एस)-कांग्रेस) खरीद-फरोख्त की शुरुआत की है. हम एक या दो दिन दिल्ली में रहेंगे क्योंकि कुमारस्वामी हमारे विधायकों के साथ संपर्क करने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं और खरीद-फरोख्त शुरू हो गयी है. उन्होंने कहा कि भाजपा सतर्क और सावधान है. उन्होंने आरोप लगाया, कलबुर्गी के एक विधायक को मंत्री पद की पेशकश की गयी है.

येदियुरप्पा ने कहा कि बहुमत की संख्या होने के बावजूद सत्तारूढ़ गठबंधन भाजपा विधायकों को लुभाने की कोशिश में लगा है. कर्नाटक से भाजपा विधायक पार्टी के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए यहां आये थे. वे राज्य से संबंधित घटनाक्रमों पर चर्चा के लिए यहीं रुक गये. येदियुरप्पा ने कहा, हमारे विधायक एकजुट हैं. हमें किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. हमारे विधायक कह रहे हैं कि हम 2-3 दिन यहां रहें और उसके बाद अपने विधानसभा क्षेत्रों में जायेंगे. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार में एकजुटता की कमी है. उन्होंने कहा, वे (जद (एस)-कांग्रेस) खुद चिंतित हैं. तीन दिन पहले, मुख्यमंत्री ने कहा था कि उनके पास कोई अधिकार नहीं है और एक भी अधिकारी को स्थानांतरित नहीं कर सकते हैं.

उन्होंने आरोप लगाया, राज्य में कोई विकास नहीं हुआ. उन्होंने पिछले नौ महीने बर्बाद कर दिये. कोई भी विभाग सुचारू ढंग से काम नहीं कर रहा है. उनके बीच कोई एकजुटता नहीं है. यह पूछे जाने पर कि क्या वह मुख्यमंत्री बनने के लिए बेताब हैं, तो येदियुरप्पा ने कहा कि यह सवाल ही नहीं उठता है, क्योंकि पार्टी आम चुनावों के बारे में ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रही है और राज्य में 28 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा, अब हम लोकसभा चुनाव के बारे में चिंतित हैं. हमें कम से कम 20 सीटें जीतनी चाहिए. हमने हमारा अभियान शुरू कर दिया है. हम जल्द से जल्द उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें