नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने छत्तीसगढ के राज्यपाल शेखर दत्त का इस्तीफा मंजूर कर लिया है.राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी संदेश के मुताबिक फिलहाल मध्यप्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव को छत्तीसगढ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. उसके अनुसार, जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती यादव ही छत्तीसगढ के राज्यपाल का प्रभार संभालेंगे.
दत्त को 2010 में राज्यपाल के पद पर नियुक्त किया गया था. उन्होंने 18 जून को इस्तीफा दिया. केंद्रीय गृहसचिव अनिल गोस्वामी ने इसके दो दिन पहले ही पिछली सरकार द्वारा नियुक्त कुछ राज्यपालों को फोनकर पद छोडने को कहा था.