11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राधामोहन सिंह ने स्पष्ट किया, मत्स्य मामले के लिए अलग मंत्रालय नहीं

नयी दिल्ली : केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि मत्स्य मामलों के लिए अलग मंत्रालय बनाने का कोई प्रस्ताव फिलहाल विचाराधीन नहीं है . सिंह ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान माकपा के ए. संपत के प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी. सदस्य ने सवाल किया कि क्या कृषि एवं […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि मत्स्य मामलों के लिए अलग मंत्रालय बनाने का कोई प्रस्ताव फिलहाल विचाराधीन नहीं है . सिंह ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान माकपा के ए. संपत के प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी. सदस्य ने सवाल किया कि क्या कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय से अलग मत्स्य मंत्रालय बनाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन है? इसके जवाब मंत्री ने कहा, ‘‘मंत्रालय अलग करने के संदर्भ में अभी कोई विचार नहीं हो रहा है.”

गौरतलब है कि दक्षिण भारत के मत्स्य संगठन और राजनीतिक दल भी मत्स्य मामलों के लिए अलग मंत्रालय की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं. रामचंद्र हांसदा और एनके प्रेमचंद्रन के पूरक प्रश्नों के उत्तर में सिंह ने कहा कि 2014 में कुल 55 विदेशी नौकाएं भारतीय जलक्षेत्र में जब्त की गई थीं, लेकिन इसके बाद हमारे तटरक्षकों की मुस्तैदी और चौकसी बढ़ाए जाने के कारण विदेशी नौकाओं के भारतीय जल क्षेत्र आने की घटनाओं में बहुत कमी आई है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार बनने से पहले जहां मत्स्य क्षेत्र में प्रति वर्ष 200 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा था, लेकिन पिछले साल 400 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें