तिरुवनंतपुरम : केरल के सबरीमाला मंदिर में दो महिलाओं द्वारा पूजा किये जाने के बाद हिंदू संगठनों द्वारा सुबह से शाम तक 12 घंटे की हड़ताल बुलाये जाने पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भाजपा, आरएसएस पर हमला बोला.
Supreme Court refuses to give an urgent hearing to a mentioning by lawyer, PV Dinesh, seeking initiation of contempt proceedings against the #SabarimalaTemple priest for purification of temple premises after entry of 2 women yesterday. SC said the matter has been fixed for Jan 22 pic.twitter.com/HcEZGX7xKZ
— ANI (@ANI) January 3, 2019
लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही स्थगित
उन्होंने कहा, जो हिंसा शुरू की गयी है उससे सख्ती से निपटा जाएगा. सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के नाम पर हड़ताल करना उच्चतम न्यायालय के आदेश के खिलाफ हड़ताल करने जैसा है. उन्होंने बताया कि सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने वाली कनकदुर्गा और बिंदू ने मंदिर जाने के लिए सुरक्षा मांगी थी जिसके बाद उन्हें सुरक्षा प्रदान की गयी थी.
राफेल सौदा: बोले राहुल गांधी- ‘ओपन बुक’ परीक्षा देखकर संसद से भागे पीएम मोदी