नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भाजपा के बुजुर्ग नेता लालकृष्ण आडवाणी राष्ट्रपति बनने के योग्य हैं. एक निजी टीवी चैनल पर नितिन ने कहा कि आडवाणी उप प्रधानमंत्री रह चुके हैं. सो उन्हें स्पीकर बनाया जाता, तो उचित नहीं होता. गडकरी ने कहा कि आडवाणी जी देश के राष्ट्रपति बनने के पात्र हैं.
हम सभी आडवाणी जी का सम्मान करते हैं और हम चाहते हैं कि उन्हें उनके दर्जे के अनुरूप पद मिले. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 साल से अधिक उम्र के नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने का निर्णय बहुत सतर्कता से लिया है.