23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगस्तावेस्टलैंड में सोनिया का नाम, कांग्रेस बोली – मिशेल पर दबाव बना रही मोदी सरकार, भाजपा बोली – ”चोर मचाये शोर”

नयी दिल्‍ली : अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल द्वारा प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ में कांग्रेस की पूर्व अध्‍यक्ष सोनिया गांधी का नाम लिये जाने के बाद सियासी भूचाल आ गया है. एक ओर जहां प्रवर्तन निदेशालय के नये दावे को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना […]

नयी दिल्‍ली : अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल द्वारा प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ में कांग्रेस की पूर्व अध्‍यक्ष सोनिया गांधी का नाम लिये जाने के बाद सियासी भूचाल आ गया है.

एक ओर जहां प्रवर्तन निदेशालय के नये दावे को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि लोकसभा चुनाव से पहले मुद्दा बनाने के लिए मिशेल पर दबाव बनाया जा रहा है. वहीं भाजपा ने कहा, ‘चोर इतना शोर क्‍यों मचा रहा है’.

दरअसल प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट को बताया कि क्रिश्चियन मिशेल ने मिसेज गांधी का नाम लिया है, लेकिन किस संदर्भ में, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. क्रिश्चियन मिशेल बताया कि कैसे सौदे से HAL को हटा दिया गया था और सौदे की पेशकश टाटा को की गई थी. ईडी ने मिशेल के वकील की पहुंच पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है.ईडी ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट को बताया कि क्रिश्चियन मिशेल ने ‘इटैलियन लेडी के बेटे’ के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे वह देश का ‘अगला प्रधानमंत्री’ बनने जा रहा है.

अब इसी बात को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर शुरू हो गया. ईडी के खुलासे के फौरन बाद भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर यूपीए सरकार पर हमला बोला और कहा, कांग्रेस सरकार घोटालों की सरकार रही है. जल से लेकर नभ तक घोटाले किये गये हैं. उन्‍होंने कहा, यूपीए काल में देश को लूटने का काम हुआ है. कांग्रेस पर हमला करते हुए जावड़ेकर ने कहा, ‘चोर इतना शोर क्‍यों मचा रहा है’. उन्‍होंने कहा, ‘चोर मचाये शोर’.

इसे भी पढ़ें…

#Agustawestland : ED का दावा पूछताछ में मिशेल ने लिया सोनिया और राहुल गांधी का नाम, सात दिन की रिमांड मिली

दूसरी ओर कांग्रेस ने कहा, दूसरे पर अंगुली उठाने से राफेल मामले की ‘चोरी’ नहीं छिपने वाली है. कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने संवाददाताओं से कहा, जब ये पांच राज्यों में हारे हैं और जब देश को पता चल गया कि चौकीदार क्या है तो इस तरह का दबाव बनाया जा रहा है किस व्यक्ति का नाम लेना है.

उन्होंने कहा, पहले भी दबाव बनाने की बात सामने आई है. हम जानते हैं कि चुनाव आ गया और इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. अपनी चौकीदारी की बात नहीं करते. वे जान लें कि दूसरों पर अंगुली उठाकर अपनी चोरी नहीं छिपा सकते.वहीं कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, ईडी कहता है कि मिशेल ने इटालियन लेडी के बेटे के बारे में बयान दिया है. आज मैंने जो सुना इससे अजीब बात आजतक नहीं सुनी, वह भी ईडी के मुंह से. मोदी सरकार जहरीले और गंदे प्रोपगैंडा की दोषी है. उन्‍होंने कहा, राज्य की एजेंसियां भ्रष्‍ट हो गयी हैं. सीबीआई का सफाया हो गया है, ईडी की कोई विश्वसनीयता नहीं बची है.

* सोनिया गांधी पर सवालों से कैसे निपटना है इस बारे में वकीलों को पर्चियां दे रहा है मिशेल : ईडी

प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल अपनी पूछताछ के दौरान विधिक सहायता की स्वतंत्रता का दुरुपयोग करते हुए अपने वकीलों को इस बारे में पर्चियां दे रहा है कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर सवालों से कैसे निपटना है.गौरतलब हो मिशेल को एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उसकी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) हिरासत सात दिन के लिए बढ़ा दी. प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि मामले में बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए उससे हिरासत में पूछताछ जरूरी है.

मिशेल को हाल में दुबई से प्रत्यर्पित किया गया था. उसे प्रवर्तन निदेशालय ने 22 दिसम्बर को गिरफ्तार किया था. उसे यहां की एक अदालत में पेश किया गया जिसने उसे घोटाले में धनशोधन के आरोपों को लेकर सात दिन के लिए एजेंसी की हिरासत में भेज दिया. मिशेल इससे पहले इससे जुड़े सीबीआई के एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें