मुंबईः मुंबई के एक प्रमुख बहुमंजिला इमारत में आज शाम 05:20 बजे आग लग गयी. जानकारी के मुताबिक यह आग नमन मिड्लटाउन नामक बिल्डिंग में लगी है. यह बिल्डिंग मुंबई के एल्फिंस्टन स्टेशन के पास स्थित है. फायर विभाग के अधिकारियों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया है.
इमारत के ऊपरी भाग एवं नीचली भाग से भी भारी मात्रा में धुंआं निकल रहा है. अभी वास्तविक नुकसान की कोई खबर नहीं है लेकिन चूंकि बिल्डिंग के आस-पास मार्केट और कई और बिल्डिंग भी है इसलिए नुकसान का खतरा अधिक हो सकता है.
जिस बिल्डिंग के पास आग लगी है उसी से सटा हुआ एल्फिंसटन स्टेशन है, फायर विभाग के पास इसे जल्द से जल्द काबू में लेने की चुनौती है नहीं तो स्थिति भयावाह हो सकती है.