नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की. वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी पहुंचे. उनको भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रिसीव किया. यहां चर्चा कर दें कि आज अटल बिहारी वाजपेयी की 94वीं जयंती है.
इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जन्मदिन पर नमन करते हुए मंगलवार को कहा कि अटल जी ने अपने बेदाग राजनीतिक जीवन से राजनीति में उच्च आदर्श स्थापित किये. शाह ने अपने ट्वीट में कहा कि अटल जी ने राष्ट्र को सर्वोपरि मानकर राष्ट्रसेवा को अपने जीवन का ध्येय बना लिया था. अद्भुत वक्तव्य कला के धनी अटल जी ने अपने बेदाग राजनीतिक जीवन से राजनीति में उच्च आदर्श स्थापित किये.