जयपुर : राजस्थान चुनाव के पहले कांग्रेस ने गुरुवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि लड़कियां जब तक पढ़ना चाहेंगी तब उन्हें मुफ्त शिक्षा देने का काम हमारी सरकार करेगी. हम बुज़ुर्ग किसानों को पेंशन देने का काम भी करेंगे. पायलट ने कहा कि यदि सूबे में हमारी सरकार आती है तो महिलाओं के लिए आइटीआइ और पॉलिटेक्निक खोले जाएंगे. आपको बता दें कि प्रदेश में 7 दिसंबर को मतदान डाले जायेंगे.
पायलट ने कहा कि यह जन घोषणापत्र कोई दस्तावेज नहीं, हमारी प्रतिबद्धता है. राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो केंद्र में सत्तारूढ़ सरकार से किसी टकराव की आशंका नहीं होगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट द्वारा जारी घोषणापत्र में बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपये तक का मासिक भत्ता देने का वादा किया.
राजस्थान में कांग्रेस ने घोषणापत्र में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया है. यदि सूबे में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह ‘स्वास्थ्य के अधिकार’ का प्रावधान करेगी. वह सरकार बनने पर पत्रकार सुरक्षा कानून लाएगी.
देखें कांग्रेस का पूरा घोषणा पत्र
LIVE: From the launch of INCRajasthan's #JanGhoshnaPatra at PCC Office in Jaipur. #JanGhoshnaPatra_Rajasthan https://t.co/RKshBh5E75
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) November 29, 2018