10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता फिल्म समारोह के उद्घाटन पर ममता ने भाजपा पर निशाना साधा

कोलकाता : भाजपा पर निशाना साधते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि कुछ लोग केवल सरकार के कार्यों की आलोचना कर सकते हैं और उनमें खुद से एक भी चीज पूरा करने की क्षमता नहीं है. ममता बनर्जी ने 24 वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) के उद्घाटन के […]

कोलकाता : भाजपा पर निशाना साधते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि कुछ लोग केवल सरकार के कार्यों की आलोचना कर सकते हैं और उनमें खुद से एक भी चीज पूरा करने की क्षमता नहीं है.

ममता बनर्जी ने 24 वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि लोगों की भागीदारी के साथ केआईएफएफ नये मानक स्थापित कर रहा है. उन्होंने लोगों से बाधाओं से ऊपर उठने, एकजुट रहने और एकता में विश्वास करने का आग्रह किया ‘जो हमारी मूल शक्ति है.’

ममता ने भाजपा का नाम लिए बिना कहा, कुछ लोग सिर्फ हमारे कार्यों की आलोचना करते रहते हैं. मैं उनसे कहती हूं कि अगर आप कर सकते हैं तो उसे करें या मैदान से हट जाएं. कुछ लोग केवल उत्सवों के बारे में नकारात्मक बात करते हैं. मेरा उनसे सवाल है कि हमारे जीवन में उत्सव क्यों नहीं होने चाहिए?

विपक्षी दल खासकर भाजपा दुर्गा पूजा सहित सहित अन्य त्योहारों के लिए सरकार द्वारा समर्थन तथा पूजा समितियों को दान ऐसे समय दिए जाने के लिए ममता बनर्जी की आलोचना कर रहे हैं जब राज्य में निवेश और रोजगार के कोई अवसर नहीं हैं.

ममता ने सवाल किया, क्या आप लोगों को सिर्फ रोते देखना चाहते हैं? अगर लोग मुस्कुराते हैं तो क्या आपको कोई समस्या है? उन्होंने जोर देकर कहा कि कुछ लोगों की आलोचना के बावजूद, उनकी सरकार त्योहारों का समर्थन करेगी – दुर्गा पूजा से क्रिसमस तक, और अब फिल्म समारोह.

इस दौरान मंच पर अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और शाहरुख खान समेत कई गणमान्य लोग मंच पर मौजूद थे. ममता ने कहा, हम अमित जी और शाहरुख से मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे कि केआईएफएफ के 25 वें संस्करण को आम लोगों से जोड़ते हुए कैसे भव्य बनाया जाये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel