18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल का कमांडर समेत दो आतंकी ढेर

श्रीनगर : शहर के नौगांव इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी मारे गये. मारे गये आतंकियों में से एक आतंकी संगठन का शीर्ष कमांडर है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नौगांव के सुथू कोथैर इलाके में कुछ आतंकियों की […]

श्रीनगर : शहर के नौगांव इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी मारे गये. मारे गये आतंकियों में से एक आतंकी संगठन का शीर्ष कमांडर है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नौगांव के सुथू कोथैर इलाके में कुछ आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने तड़के घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गये. उन्होंने बताया कि मारे गये आतंकियों की पहचान सबजार अहमद सोफी और आसिफ अहमद के रूप में की गयी. सोफी एक पीएचडी स्कॉलर है जो आतंकी बन गया. अधिकारी ने बताया, अभियान के दौरान मानक संचालन प्रक्रिया का पालन किया गया और मुठभेड़ के दौरान आसपास कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद समेत अन्य सामग्री बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ खत्म होने के तुरंत बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प शुरू हो गयी. लगभग दिनभर कानून प्रवर्तन एजेंसियां पत्थरबाजों से जूझती रहीं. अधिकारियों ने शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी और एहतियाती तौर पर शैक्षणिक संस्थानों को भी बंद कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें