11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआई निदेशक को पद से ‘हटाए” जाने के बाद विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार पर किया हमला

नयी दिल्ली : विपक्षी पार्टियों ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को पद से हटाए जाने के लिए भाजपा सरकार की निंदा की है. वर्मा और सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच टकराव चल रहा है और केंद्र ने दोनों ही अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया है. कांग्रेस ने वर्मा को छुट्टी पर […]

नयी दिल्ली : विपक्षी पार्टियों ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को पद से हटाए जाने के लिए भाजपा सरकार की निंदा की है. वर्मा और सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच टकराव चल रहा है और केंद्र ने दोनों ही अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया है. कांग्रेस ने वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने को एजेंसी की स्वतंत्रता खत्म करने की अंतिम कवायद बताया है जबकि माकपा ने सरकार के इस फैसले को गैरकानूनी करार दिया.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा- सीबीआई की साख बचाये रखने के लिए अधिकारियों को भेजा गया छुट्टी पर

वहीं आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से सीबीआई निदेशक को छुट्टी पर भेजे जाने के पीछे की वजह की बताने को कहा है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने हैरत जाहिर करते हुए सवाल किया कि क्या वर्मा को, राफेल घोटाले में भ्रष्टाचार की जांच करने की उत्सुकता की वजह से ‘हटाया’ गया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस संबंध में जवाब भी मांगा. सुरजेवाला ने एक ट्वीट में कहा, “मोदी सरकार ने सीबीआई की स्वतंत्रता को खत्म करने की ‘आखिरी कवायद’ की. सुनियोजित तरीके से सीबीआई को खत्म करने और उसे बदनाम करने की कोशिश पूरी हो गयी. प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित किया कि प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई की ईमानदारी, विश्वसनीयता खत्म हो जाए.’ हालांकि इन आरोपों पर सरकार या सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है.

यह भी पढ़ें : विवादों भरा रहा है बिहार निवासी आईपीएस आलोक वर्मा का कॅरियर, अब तक हुए 24 तबादले

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी ने सीबीआई को बर्बाद कर अपना कुख्यात ‘मोदी मेड गुजरात मॉडल’ का असली रंग दिखाया है. क्या सीबीआई निदेशक को राफेल घोटाले की जांच की उत्सुकता की वजह से हटाया गया है? क्या यह एक घटिया लीपापोती है? प्रधानमंत्री जवाब दें.’ माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने वर्मा को पद से ‘हटाए’ जाने को ‘गैरकानूनी’ करार दिया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चुने गये अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप के बाद उसे जांच से बचाने के लिए ऐसा किया गया है. इससे, विशेष निदेशक के शीर्ष भाजपा नेतृत्व के साथ सीधे संबंध को बचाने के लिए गंभीर कवरअप का संकेत मिलता है.

यह भी पढ़ें : जानें कौन हैं एम नागेश्वर राव, जिन्हें सरकार ने थमायी है CBI की कमान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि सीबीआई भाजपा की जांच एजेंसी बन गयी है. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने एजेंसी के दो अधिकारियों के बीच चल रहे विवाद के बीच यह बयान दिया है. बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘ सीबीआई अब तथाकथित बीबीआई (बीजेपी ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन) बन गयी है। जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है.’

यह भी पढ़ें : जानिए कौन हैं सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा और स्पेशल निदेशक राकेश अस्थाना

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ सीबीआई निदेशक को छुट्टी पर भेजने के पीछे की वजह क्या है? लोकपाल अधिनियम के तहत नियुक्त किये गये एक जांच एजेंसी के प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार मोदी सरकार को किस कानून के तहत मिला. मोदी क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं?’ सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने वर्मा और अस्थाना के बीच चल रहे विवाद के बाद दोनों अधिकारियों से उनके अधिकार वापस ले लिए और उन्हें छुट्टी पर भेज दिया है. जांच एजेंसी के इतिहास में इसे अपनी तरह का पहला मामला बताया जा रहा है.

एक सरकारी आदेश के मुताबिक, प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली नियुक्ति समिति ने मंगलवार की रात, एजेंसी के निदेशक का प्रभार संयुक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को तत्काल प्रभाव से सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें