13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस पर भाजपा का आरोप, मोदी को हटाने के लिए पाकिस्तान में कर रही प्रचार

नयी दिल्ली : भाजपा ने गुरुवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए पाकिस्तान में फेसबुक पर वह पैसे देकर प्रचार करा रही है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक फेसबुक पेज की प्रतियां दिखायीं, जिनमें विपक्षी दल का विज्ञापन है ‘देश बचाओ, मोदी हटाओ’. इसमें स्थान के तौर […]

नयी दिल्ली : भाजपा ने गुरुवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए पाकिस्तान में फेसबुक पर वह पैसे देकर प्रचार करा रही है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक फेसबुक पेज की प्रतियां दिखायीं, जिनमें विपक्षी दल का विज्ञापन है ‘देश बचाओ, मोदी हटाओ’. इसमें स्थान के तौर पर पाकिस्तान को दर्शाया गया है.

इसे भी पढ़ें : थरूर के ‘हिंदू पाकिस्तान’ बयान पर भाजपा का कांग्रेस पर तीखा प्रहार, सात पीढ़ी देना होगा जवाब

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इसका क्या मतलब है? हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री के खिलाफ आप पाकिस्तान में अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह समझ में आता है कि भारत में प्रधानमंत्री के खिलाफ विपक्षी दल द्वारा प्रचार किया जा रहा हो, लेकिन इसे पाकिस्तान में क्यों प्रायोजित किया जाना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता पाकिस्तान के लिए अपना प्रेम दिखा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें