22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मप्र : मिट्टी की खदान धंसने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत

दमोह (मप्र) : मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया थाना अंतर्गत ग्राम बोतराई में बुधवार सुबह मिट्टी खोदने गये पांच बच्चों में से तीन बच्चों की खदान धंसने से मिट्टी में दबकर मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि बोतराई गांव के पास सुबह पांच बच्चे मिट्टी खोदने के लिए गए […]

दमोह (मप्र) : मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया थाना अंतर्गत ग्राम बोतराई में बुधवार सुबह मिट्टी खोदने गये पांच बच्चों में से तीन बच्चों की खदान धंसने से मिट्टी में दबकर मौत हो गई.

पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि बोतराई गांव के पास सुबह पांच बच्चे मिट्टी खोदने के लिए गए हुए थे, जिसमें से तीन बच्चे खदान के अंदर मिट्टी खोद रहे थे तथा दो बच्चे बाहर से मिट्टी भर रहे थे.

अचानक मिट्टी खोदते समय खदान में भारी गड्ढा हो गया इस कारण तीनों बच्चे गड्ढे के अंदर गिर गए. उन्होंने बताया कि ऊपर मिट्टी भर रहे दोनों बच्चों ने दौड़कर इस बात की जानकारी गांव में दी. इस पर ग्रामीणों एवं परिजन ने तत्काल घटनास्थल पहुंच कर तीनों बच्चों को बाहर निकलकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

उन्होंने बताया कि बच्चों के शिनाख्त नर्मदा अहिरवार (10) आकाश अहिरवार (12)और राजकुमार अहरवाल (15) के तौर पर हुई है. पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें